उपनल कर्मी 27 से मांग को लेकर दून में भरेंगे हुंकार

संवाद सहयोगी, पौड़ी: उपनल कर्मियों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। उपनल कर्मी 27 जून से

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 04:56 PM (IST)
उपनल कर्मी 27 से मांग को लेकर दून में भरेंगे हुंकार

संवाद सहयोगी, पौड़ी: उपनल कर्मियों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। उपनल कर्मी 27 जून से परेड ग्राउंड देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। उपनल कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा भी धरना-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है। जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों में 1600 कर्मी सेवारत हैं।

शुक्रवार को उपनल कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने बताया कि उपनल कर्मियों की सरकार से सिर्फ नियमितीकरण की मांग है। लेकिन सरकार लगातार उपनल कर्मियों को कोरे आश्वासनों का झुनझुना पकड़ा अपना पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि परेड ग्राउंड देहरादून में 27 जून से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद शाखा भी धरना-प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है। 26 जून को सभी कर्मी एक साथ पौड़ी से देहरादून को कूच करेंगे। सचिव एमपी सेमवाल ने कहा कि सरकार एक ओर संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिये शासनादेश निकाल रही है। वहीं उपनल कर्मियों की उपेक्षा कर रही है। इस अवसर पर लक्ष्मण रावत, यशवंत भंडारी, दीपक नौटियाल, अनूप रावत, जसवंत सिंह, कुलदीप रावत, साक्षी बहुगुणा, प्रमिला रावत, मीरा डबराल, सीमा नेगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी