गुलदार का मुकाबला कर मोहन ने बचाई जान

संवाद सूत्र, सतपुली: प्रखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम बांजखाल में गुलदार के हमले में एक व्यक्ति घायल

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:49 PM (IST)
गुलदार का मुकाबला कर मोहन ने बचाई जान

संवाद सूत्र, सतपुली: प्रखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम बांजखाल में गुलदार के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति शिक्षा विभाग में कार्यरत है। वह दोपहर में घर से कुछ दूर खेत में गया हुआ था। जब उस पर झाड़ी में छिपे गुलदार ने हमला कर दिया।

कल्जीखाल विकास खंड की मनियारस्यूं पूर्वी पट्टी के ग्राम बांजखाल निवासी मोहन लाल (50 वर्ष) मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर के निकट खेत में गया हुआ था। इसी दौरान खेत के किनारे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने मोहन लाल पर हमला कर दिया। गुलदार के अचानक हमले में पहले मोहन लाल घबराया, लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाई व शोर मचाते हुए गुलदार का मुकाबला किया। करीब पांच मिनट तक दोनों में गुत्थम-गुत्था हुई व इसी दौरान आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। लोगों का शोर सुन गुलदार मौके से भाग गया। घायल मोहन ¨सह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मोहन के सिर व हाथों में चोट है।

chat bot
आपका साथी