भोपाल चौधरी बने किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष

श्रीनगर गढ़वाल: टीम अन्ना हजारे के प्रदेश संयोजक भोपाल ¨सह चौधरी को उत्तराखंड के किसान मंच के प्रदेश

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 05:21 PM (IST)
भोपाल चौधरी बने किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष

श्रीनगर गढ़वाल: टीम अन्ना हजारे के प्रदेश संयोजक भोपाल ¨सह चौधरी को उत्तराखंड के किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिला है। किसान मंच की बीते तीन फरवरी को नई दिल्ली गोल्फ लाइन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें यह दायित्व दिया गया।

दिल्ली बैठक से लौटे भोपाल ¨सह चौधरी ने कहा कि किसान मंच की प्रदेश कार्यकारिणी का वह शीघ्र गठन करेंगे। उद्योगपति और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारकर ने भी दिल्ली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप ¨सह ने किसान मंच का गठन किया गया था। सरकारों की अनदेखी के कारण किसान आज भी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है। इसलिए हम सबको मिलकर किसान मंच को विस्तार और मजबूती भी देना है। भोपाल चौधरी ने बताया कि मनीष कुमार, संतोष भारती, उत्तर प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित, महाराष्ट्र की कविता ¨सह और प्रताप गोस्वामी ने भी बैठक में विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी