युवा नशा छोड़ राष्ट्र सेवा का नशा अपनाएं

कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर में नशामुक्ति को लेकर आयोजित गोष्ठी में

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 05:06 PM (IST)
युवा नशा छोड़ राष्ट्र सेवा का नशा अपनाएं

कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर में नशामुक्ति को लेकर आयोजित गोष्ठी में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर ¨चता जाहिर की गई।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र ¨सह ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक और अभिभावकों के प्रयास से छात्र नशे की गर्त से निकल सकते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य भगवान दास ने कहा कि युवाओं को देश का भविष्य तय करने में अग्रणी भूमिका निभानी है। इसलिए वे अपनी जिम्मेदारी समझें। इस दौरान चंद्र किशोर भडारी और अनुसूया प्रसाद भारद्वाज को अतिथि शिक्षक बतौर बेहतर काम करने पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ज्योति मित्तल, आरती, निगार अंजुम, जया कुकरेती, जना‌र्द्धन प्रसाद, दीपक लखेड़ा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी