गुरिल्लाओं ने मांगों पर तरेरी आंखे, कमिश्नरी का घेराव

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में एसएसबी स्वयं सेवकों ने रोजगार, पेंशन समेत अन्य मांगों

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 05:23 PM (IST)
गुरिल्लाओं ने मांगों पर तरेरी आंखे, कमिश्नरी का घेराव

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में एसएसबी स्वयं सेवकों ने रोजगार, पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर सिविल लाइन से कंडोलिया तक रैली निकाली तथा कमिश्नरी का घेराव किया। गुरिल्लाओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

शुक्रवार को विभिन्न जनपदों से आए एसएसबी स्वयंसेवकों ने सिविल लाइन स्थित धर्मशाला में बैठक की। इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणाओं के अभी तक अमल में नहीं लाने पर नाराजगी जताई। इसके बाद गुरिल्ला सिविल लाइन होते हुए कंडोलिया स्थित कमिश्नरी पहुंचे तथा धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रीमंडल ने एसएसबी स्वयंसेवकों के लिए ईको टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की थी, जो कि अभी तक नहीं बनी। साथ ही कहा कि लोक निर्माण विभाग में मेट व बेलदार पदों पर नियुक्ति नहीं देने पर भी रोष व्यक्त किया गया। स्वयं सेवकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने आयुक्त के माध्यम से सीएम व केंद्रीय गृहमंत्री को भी ज्ञापन भी भेजा। इसमें चेतावनी दी कि यदि केंद्र भेजा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, गुलाब सिंह, दिनेश गैरोला, सुमित चौधरी, शिवराज बनौला, पूनम नेगी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी