गोदाम में पहुंचा चावल, टला संकट

जागरण संवाददाता, पौड़ी: भारतीय खाद्य निगम के अधीन संचालित श्रीनगर स्थित बेस डिपो में मिड डे मील योजना

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 04:14 PM (IST)
गोदाम में पहुंचा चावल, टला संकट

जागरण संवाददाता, पौड़ी: भारतीय खाद्य निगम के अधीन संचालित श्रीनगर स्थित बेस डिपो में मिड डे मील योजना के तहत मिलने वाले चावल गोदाम में पहुंच गए हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो दो या तीन दिन के भीतर मिड डे मील का यह चावल विद्यालयों को मुहैया करा दिया जाएगा। इसके लिए पूर्ति विभाग तैयारियों में जुट गया है।

स्मरण रहे कि दैनिक जागरण ने 25 अगस्त के अंक में 18 हजार नौनिहालों से छिना निवाला नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर में जनपद के पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, खिर्सू, कोट व थलीसैंण क्षेत्र के विद्यालयों में मिड डे मील के तहत मिलने वाले चावल की आपूर्ति न होने से पैदा हो रहे संकट को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हालांकि चावल की आपूर्ति न होने से विद्यालय में शिक्षकों के सहयोग से जैसे-तैसे भोजन व्यवस्था संचालित हो रही थी, लेकिन हालात कुछ ठीक नहीं थे। खबर में यह भी बताया गया था कि यदि जल्दी ही मिड डे मील के तहत मिलने वाले चावल की आपूर्ति नहीं होती है तो ऐसे विद्यालयों में 18 हजार से अधिक नौनिहाल मिड डे मील योजना के तहत मिलने वाले भोजन से वंचित हो सकते हैं। इस संबंध में खुद पूर्ति विभाग ने भारतीय खाद्य निगम को भी अवगत कराया। खबर के प्रकाशित होने के बाद पैदा होते हालतों का हवाला देते हुए पुन: पूर्ति विभाग ने भारतीय खाद्य निगम से संपर्क साधा। बाद में हरकत में आए भारतीय खाद्य निगम ने अपने उच्चाधिकारियों को वास्तुस्थिति से अवगत कराया। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो बेस डिपो श्रीनगर में मिड डे मील का चावल प्राप्त होने के बाद करीब 1177 कुंतल चावल विभाग के आंतरिक गोदामों में पहुंचा दिया गया है। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी डीपी पैन्यूली ने बताया कि बेस डिपो में चावल आने के बाद जनपद के छह ब्लॉकों के विद्यालयों के लिए मिला दो माह का चावल विभागीय गोदामों को पहुंचा दिया गया है। दो या तीन दिन के भीतर चावल संबंधित क्षेत्रों के विद्यालयों में पहुंच जाएगा।

chat bot
आपका साथी