सात अगस्त की बीएड परीक्षा स्थगित

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीएड वार्षिक परीक्षा का सात अगस्त को होने वाले प्रश्नपत्र क

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:13 PM (IST)
सात अगस्त की बीएड परीक्षा स्थगित

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीएड वार्षिक परीक्षा का सात अगस्त को होने वाले प्रश्नपत्र की परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थगित कर दी है। इस दिन की परीक्षा की नई तिथि इसी हफ्ते घोषित की जाएगी। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. केडी पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई तिथि की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

सात अगस्त को बीएड के गणित और गृह विज्ञान का पेपर था। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पुरोहित ने बताया कि टीचर एसोसिएशन देहरादून के डॉ. डीके त्यागी ने दूरभाष पर कुलपति प्रो. जवाहरलाल कौल और उन्हें बताया कि मांगों को लेकर देहरादून, हरिद्वार और रुड़की कालेजों के शिक्षक सात अगस्त को एक दिन के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने के लिए जाएंगे। इससे सात अगस्त को परीक्षा सम्बन्धी कार्य नहीं हो पाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पुरोहित ने बताया कि सूचना के मिलने पर विवि प्रशासन ने सात अगस्त को बीएड के होने वाले पेपर को स्थगित कर दिया है। नई तिथि इसी हफ्ते घोषित कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गढ़वाल विवि की बीएड की वार्षिक परीक्षा बीते 21 जुलाई से शुरू होकर आगामी 16 अगस्त तक होनी है।

chat bot
आपका साथी