कोटद्वार में भी होगी यूपीएमटी परीक्षा

कोटद्वार : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 17 मई को कोट

By Edited By: Publish:Tue, 12 May 2015 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 05:42 PM (IST)
कोटद्वार में भी होगी यूपीएमटी परीक्षा

कोटद्वार : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 17 मई को कोटद्वार में आयोजित होने वाली उत्तराखंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीएमटी) परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह पहला मौका है जब कोटद्वार में यूपीएमटी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।

17 मई को होने वाली यूपीएमटी परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में छह केंद्र व 23 उपकेंद्र बनाए गए हैं। जनपद पौड़ी में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर के साथ ही श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल पदमपुर (देवी रोड) में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा देहरादून में दस, हल्द्वानी में सात व अल्मोड़ा, श्रीनगर, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, कोटद्वार व पिथौरागढ़ में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोटद्वार क्षेत्र में परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी जीआर बिनवाल को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

chat bot
आपका साथी