आश्रित नियुक्ति में समाप्त हो कम्प्यूटर प्रशिक्षण की बाध्यता

जागरण संवाददाता, पौड़ी : एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में मृतक आश्रित नियुक्ति में

By Edited By: Publish:Tue, 12 May 2015 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 04:26 PM (IST)
आश्रित नियुक्ति में समाप्त हो कम्प्यूटर प्रशिक्षण की बाध्यता

जागरण संवाददाता, पौड़ी : एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में मृतक आश्रित नियुक्ति में कंप्यूटर प्रशिक्षण की बाध्यता समाप्त करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ ही प्रांतीय अधिवेशन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

मंगलवार को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में आयोजित बैठक में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक, प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी में पदोन्नति को लेकर गहन मंत्रणा हुई। वक्ताओं ने इस बात भी जोर दिया कि जिन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पांच वर्ष हो चुके हैं, उनका स्थायीकरण हो। संगठन की सदस्यता शुल्क, मंडलीय अंशदान के संबंध में भी चर्चा के साथ ही सहयोग धनराशि जमा करने व संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। कहा गया कि मंडलीय कार्यकारिणी की ओर से कर्मचारियों के हित में समय-समय पर जो भी आह्वान किया जाएगा, जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी को इसमें सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, महामंत्री सीताराम पोखरियाल, बीरेंद्र गुसांई, सुभाष रतूड़ी, मोहित वर्मा, नरेश चंद्र अवस्थी, आलोक रावत, रघुवीर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी