आपसी समन्वय बनाने में संचार बेहतर माध्यम

जागरण संवाददाता, पौड़ी : स्वास्थ्य महानिदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनपद के वि

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 05:11 AM (IST)
आपसी समन्वय बनाने में संचार बेहतर माध्यम

जागरण संवाददाता, पौड़ी : स्वास्थ्य महानिदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ ही आशा फैसिलेटर व ब्लॉक समन्वयकों को संचार सुविधा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया गया। बाद में शिविर में मास्टर ट्रेनरों का भी चयन किया गया, जो अब अपने-अपने क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगे।

जिला पंचायत बैठक कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तकनीकि विशेषज्ञ रेशमा आजमी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कार्मिक आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य कर सकते हैं, लेकिन समन्वय का अभाव कार्य को बाधित करता है। उन्होंने संचार की आधुनिक तकनीक के साथ ही व्यक्तिगत संचार, संचार की महत्ता, एनएचएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। देहरादून से आई विषय विशेषज्ञ सीमा मेहरा ने मौजूदा समय में संचार की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि संचार क्रांति के इस दौर में कोई भी चीज ऐसी नहीं है जो नामुमकिन हो। बस जरूरत है तो संचार माध्यम को अपना कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की। इस मौके पर अभय नेगी, दिनेश रावत, सुनील खंडूड़ी, मनमोहन देवली, नरेंद्र गुसांई, पिंकी रावत, किरन चंदोला, सुनीता, संगीता, अनीता आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी