नाले की निकासी को लेकर ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: घमंडपुर में सड़क विस्तारीकरण कार्य के चलते नाला बंद होने पर आक्रोशित ग्रामीणो

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 05:35 PM (IST)
नाले की निकासी को लेकर ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: घमंडपुर में सड़क विस्तारीकरण कार्य के चलते नाला बंद होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले के बंद होने से राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर के छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन गई है।

शुक्रवार को भाबर क्षेत्र के वाशिंदे तहसील में पहुंचे व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम जीआर बिनवाल से मुलाकात कर ग्रामीणों ने राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर के समीप मुख्य मार्ग की ओर आने वाले बरसाती नाले को ध्यान में रखते हुए सड़क विस्तारीकरण कार्य सुनिश्चित कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क की ऊंचाई होने पर विद्यालय को जाने वाला मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो जाएगी। इससे विद्यालय को जाने वाला संपर्क मार्ग बरसात के दिनों में कीचड़ से भर जाएगा। उधर, विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर बरसात में पानी की निकासी के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचातय सदस्य बलदेवी सिंह, रघुवीर सिंह, तीरथ सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी