हरक सिंह ने किया नामांकन

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 08:26 PM (IST)
हरक सिंह ने किया नामांकन

संवाद सहयोगी, पौड़ी: लोक चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी डा हरक सिंह रावत समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि तक गढ़वाल सीट पर कुल बारह प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं।

नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को काग्रेस कार्यकर्ता व प्रत्याशी समर्थक कंडोलिया मैदान में एकत्र हुए। वहां से रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डा हरक सिंह रावत ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे नामांकन दाखिल किया। चार सैट में कराए गए नामांकन में विधायक सुंदरलाल मंद्रवाल, वीरेंद्र सिंह, सुखदेव व शेख अत्ताउल्लाह उनके प्रस्तावक बने।

उधर, यूकेडी पी के प्रत्याशी के रूप में अनूप नेगी, यूकेडी ऐरी गुट के प्रत्याशी के रूप में भूपाल सिंह गुसांई व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हबीबउर रहमान ने नामांकन कराया।

झलकियां

मंच पर भावुक हुए सीएम

पार्टी प्रत्याशी के नामांकन के बाद रामलीला मैदान में जनसभा में सीएम हरीश रावत अपने संबोधन में आपदा व गाड गदेरों की परेशानी को बयां करते हुए भावुक हो उठे। फिर जेब से रुमाल निकालकर उन्होंने अपनी आंखें पोछीं।

पूर्व सीएम ने देखी हाथ की रेखाएं

रामलीला मैदान में जब प्रत्याशी हरक सिंह रावत की पत्नी जब मंच पर बैठी तो पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने उनके हाथ की लकीरें देखते हुए कुछ फरमाया। इस पर तीनों हंसने लगे। शायद उन्होंने कहा कि भाग्य की लकीरें सही दिशा की ओर इशारा कर रही हैं।

सीएम ने किया मंच संचालन

मौसम खराब होते देख पांडाल से जब लोग उठने लगे तो सीएम हरीश रावत ने खुद ही मंच संभाल दिया, उन्होंने लोगों से बैठे रहने की अपील की। इसके बाद बारिस में भीगने के डर से इधर-उधर हो रहे लोग अपने स्थान पर बैठ गए।

chat bot
आपका साथी