दो युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने अर्थी से उतरवाया शव

कुमाऊं में आत्‍महत्‍या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं से आत्‍महत्‍या की घटनाएं सामने आ रही हैं। हल्‍द्वानी में दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 02:26 PM (IST)
दो युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने अर्थी से उतरवाया शव
दो युवकों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने अर्थी से उतरवाया शव

हल्द्वानी (जेएनएन) : कुमाऊं में आत्‍महत्‍या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं से आत्‍महत्‍या की घटनाएं सामने आ रही हैं। हल्‍द्वानी के राजपुरा इलाके में दो युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मोहल्‍ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इसमें एक युवक का मामला संदिग्ध है। उसके शव को पुलिस ने अर्थी से  उतारकर कब्जे में लिया।

गोला गेट टनकपुर रोड निवासी 23 वर्षीय सूरज पुत्र फतेहचंद एमए का छात्र था। इन दिनों वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात भोजन करने के बाद वो अपने कमरे में चला गया। सुबह घरवाले जब उसके कमरे में पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बन्द था। अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर सूरज पंखे से लटका मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया । सूरज परिवार में इकलौता लड़का था।

वहीं दूसरा मामला एक गली पहले का है । 30 वर्षीय राजू पुत्र पूरन लाल का शव संदिग्ध हालात में घर की छत पर पड़ा मिला। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। अंदेशा है कि उसने भी फंदा लगाया है। राजू जीप चालक था। परिजन उसके शव का दाह संस्कार करने की तैयारी में थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई। जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह साफ होगी।

एक फ़ोन दूसरा बीमारी से परेशान था

एमए का छात्र सूरज शांत स्वभाव का था। हालांकि परिजनों का कहना है कि वो अक्सर फोन पर लंबी बात करता था। उसके बाद तनाव में आ जाता था। पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस में जोड़ा है। वहीं राजू पीलिया से ग्रस्त था।

यह भी पढ़ें : 'राजधानी' में बाघों ने कुनबा बढ़ाया तो केन्‍द्र सरकार ने भी दोगुना कर दिया बजट

यह भी पढ़ें : फिर अधर में उम्‍मीदें, नैनीसैनी हवाई पट्टी पर तैनात स्टाफ वापस लौटा

chat bot
आपका साथी