प्रतिभावान ताइक्‍वांडो खिलाड़ी विशाखा को व‍िश्‍व ओलंपिक संघ ने किया सम्‍मानि‍त

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने ताइक्वांडो खिलाड़ी विशाखा साह को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:18 PM (IST)
प्रतिभावान ताइक्‍वांडो खिलाड़ी विशाखा को व‍िश्‍व ओलंपिक संघ ने किया सम्‍मानि‍त
प्रतिभावान ताइक्‍वांडो खिलाड़ी विशाखा को व‍िश्‍व ओलंपिक संघ ने किया सम्‍मानि‍त

बागेश्वर, जेएनएन: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने ताइक्वांडो खिलाड़ी विशाखा साह को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने ओलंपिक दिवस पर 23 जून को आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। उन्हें यह प्रमाणपत्र विश्व ओलंपिक संघ के थामस वट ने भेजा है। उनकी उपलब्धि पर विभिन्न संगठनों ने खुशी जताई है।ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्‍मानित विशाखा साह से गत विश्व ओलंपिक दिवस पर आनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्हें प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थामक बक ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। कोच कमलेश तिवारी और किरन नेगी ने उनका मार्गदर्शन किया। उन्हें प्रमाणपत्र मिलने पर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव डा. डीके सिंह, चंद्र विजय बिष्ट, जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, सीईओ प्रमोद कुमार तिवारी, डीएस परिहार, अनिल कार्की, विधायक चंदन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, गीता रावल, धीरज कोरंगा आदि ने बधाइयां दी हैं। मालूम हो विशाखा ने तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें

बुग्‍गी पर लादकर ले जा रहे थे चोरी के तेल के कनस्‍तर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी