'उत्तराखंड से पांचों सीटें जितानी होगी...', सीएम धामी ने जनता से की अपील; पीएम को लेकर कही ये बात

दो घंटे तक चले रोड के समापन पर सीएम धामी ने कहा कि चुनाव प्रचार रूपी अभियान आज थम जाएगा। सभी को श्री रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस बार की श्रीराम नवमी बहुत ही खास है। इसलिए कि 500 वर्षों से घर के बाहर रह रहे रामलला इस बार अपने महल में जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के सौभाग्य से यह संभव हो सका है।

By ganesh joshi Edited By: Swati Singh Publish:Wed, 17 Apr 2024 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 10:12 PM (IST)
'उत्तराखंड से पांचों सीटें जितानी होगी...', सीएम धामी ने जनता से की अपील; पीएम को लेकर कही ये बात
सीएम धामी ने जनता से की अपील; पीएम को लेकर कही ये बात

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और पूरे कुमाऊं के मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज्य की पांचों सीटों जिताएं।

बुधवार को रोड शो कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के सामने से शुरू हुआ। यहां से सीएम खुली कार में सवार हुए। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत किया। साथ ही लोगों ने धाकड़ धामी, मोदी सरकार अबकी बार, अबकी बार 400 पार जैसे नारे लगाए। सीएम ने भी अपने हाथों से लोगों पर पुष्प वर्षा की। रोड शो कालू सिद्ध मंदिर से होकर तिकोनिया तक पहुंचा।

रामलला ने महल में मनाया जन्मदिन

दो घंटे तक चले रोड के समापन पर सीएम धामी ने कहा कि चुनाव प्रचार रूपी अभियान आज थम जाएगा। सभी को श्री रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, इस बार की श्रीराम नवमी बहुत ही खास है। इसलिए कि 500 वर्षों से घर के बाहर रह रहे रामलला इस बार अपने महल में जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के सौभाग्य से यह संभव हो सका है। हमें रामयुग में जाने का सौभाग्य भी मिलेगा। इसके लिए हमें मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

'पीएम मोदी के मन में उत्तराखंड बसता है'

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड से लोकसभा की पांचों सीटें जितानी होगी और 400 पार का नारा सार्थक करना होगा। वैसे भी पीएम मोदी के मन में उत्तराखंड बसता है। वह हर योजना में उत्तराखंड को महत्व देते हैं। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें उत्तराखंड से प्रचंड बहुमत से जिताएं। कार में सवार होकर ही सीएम ने उपस्थित लोगों से मतदान करने की अपील की।

हर किसी से मतदान करने की सीएम ने की अपील

सीएम धामी ने कहा कि इस बार हर किसी को मतदान करना है और हिमालयी राज्यों में रिकार्ड बनाना है। पार्टी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिलानी है। सशक्त भारत, समृद्ध भारत के लिए 19 अप्रैल को सभी लोग मतदान करने अवश्य जाएं। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक राम सिंह कैड़ा, डा. मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य, मंडी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू, कलस्टर के सह प्रभारी प्रदीप बिष्ट आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Pauri Garhwal Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग का नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

chat bot
आपका साथी