कॉलटेक्स नलकूप फुंकने पर ही नहीं होगा जलसंकट

काठगोदाम चौराहे से लेकर हाईडिल गेट तक नहर कव¨रग रोड के पास रहने वालों को बड़ी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST)
कॉलटेक्स नलकूप फुंकने पर ही नहीं होगा जलसंकट
कॉलटेक्स नलकूप फुंकने पर ही नहीं होगा जलसंकट

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : काठगोदाम चौराहे से लेकर हाईडिल गेट तक नहर कव¨रग रोड पर रहने वाले एक हजार परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। कॉलटेक्स नलकूप की पेयजल लाइन को शीतलाहाट स्रोत से आने वाली पेयजल लाइन से जोड़ दिया गया है। इससे नलकूप खराब होने पर भी क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पानी मिलेगा।

कॉलटेक्स स्थित जल निगम के नलकूप से हाईडिल गेट तक नहर कव¨रग रोड से जुड़े इलाकों को पेयजल आपूर्ति होती है। जबकि काठगोदाम से कॉलटेक्स तक शीतलाहाट स्रोत से जुडे़ डांक बंगला ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति होती है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि ओवरहेड टैंक की पेयजल लाइन से कॉलटेक्स नलकूप की लाइन भी जोड़ दी गई है। इसका सबसे अधिक फायदा निर्मला कांवेंट के पीछे की कॉलोनियों, कृष्णा विहार व तिवारी नगर आदि इलाकों को होगा। अब तक शीतलाहाट स्रोत से पांच सौ घरों को जलापूर्ति की जाती है, जबकि नई व्यवस्था के एक हजार परिवार लाभान्वित हो सकेंगे। अब पांच घंटे में भर जाएगा काठगोदाम पेयजल टैंक

हल्द्वानी : शीतलाहाट स्थित फिल्टर प्लांट से डांक बंगला काठगोदाम स्थित पेयजल टैंक को आने वाली लाइन की सफाई हो गई है। लाइन चोक होने के कारण टैंक भरने में 11 से 12 घंटे लग जाते थे, जबकि अब चार से पांच घंटे में ही 450 किलोलीटर का टैंक भर जाएगा। जलसंस्थान के ईई विशाल कुमार ने बताया कि काठगोदाम स्थित एडीबी के ओवरहेड टैंक से काठगोदाम क्षेत्र में जलापूर्ति होती है। जलसंस्थान की टीमें लगाकर फिल्टर प्लांट से टैंक तक लाइन को सभी मोड़ों पर काटकर चोक दूर किए गए। इससे टैंक को दोगुना से अधिक पानी मिलना शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी