बिजली चोरी करने वालों पर चला विजिलेंस और ऊर्जा निगम का डंडा

नैनीताल के हल्द्वानी में विजिलेंस और ऊर्जा निगम की संयुक्त कार्रवार्इ से हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवार्इ के दौरान टीम ने कर्इ लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 10:56 PM (IST)
बिजली चोरी करने वालों पर चला विजिलेंस और ऊर्जा निगम का डंडा
बिजली चोरी करने वालों पर चला विजिलेंस और ऊर्जा निगम का डंडा

हल्द्वानी, [जेएनएन]: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ऊर्जा निगम और विजिलेंस की सयुंक्त टीम को सफलता हाथ लगी है। टीम ने छापेमार कार्रवार्इ कर तीन लोगों को मीटर से पहले तार काटकर चोरी करते हुए पकड़ा है। साथ ही एक उपभोक्ता को अवैध रूप से घरेलू कनेक्शन से बिजली का कमर्शियल इस्तेमाल करते हुए भी रंगे हाथ पकड़ा है। 

हल्द्वानी में बिजली चोरी रोकने के लिए चले इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।  छापेमारी करने वाली टीम ने बरेली रोड पर पीसीएन प्लाजा में राजेश शर्मा, भोलानाथ गार्डन में संदीप देवल और मुगली गार्डेन में संदीप गुप्ता को मीटर से पहले तार में कट लगाकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है। 

इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कारवाई चल रही है। इसके अलावा गली नंबर-6, रामपुर रोड पर परमजीत कौर को डोमेस्टिक कनेक्शन से बिजली का कमर्शियल प्रयोग करते हुए पकड़ा है। इस मामले में उपभोक्ता पर जुर्माना किया गया है। 

यह भी पढें: डोईवाला में ग्रामीणों ने दो ट्रेक्‍टर चोरों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

यह भी पढ़ें: व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार बदमाशों ने छीने ढाई लाख

यह भी पढ़ें: गारमेंट व्यवसायी को चकमा देकर नोटों से भरा बैग ले उड़े बदमाश

chat bot
आपका साथी