वाहन के कागज लेकर चलें साथ, डीजी लॉकर भी होगा मान्‍य, अब जगह-जगह होगी जांच

वाहन चलाते समय कागजात रखने में लापरवाही बरतने वाले सतर्क हो जाएं। शनिवार से पुलिस चेकिंग के दौरान डीएल व आरसी के साथ ही वाहन के अन्य कागजात की जांच भी करेगी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:22 PM (IST)
वाहन के कागज लेकर चलें साथ, डीजी लॉकर भी होगा मान्‍य, अब जगह-जगह होगी जांच
वाहन के कागज लेकर चलें साथ, डीजी लॉकर भी होगा मान्‍य, अब जगह-जगह होगी जांच

हल्द्वानी, जेएनएन : वाहन चलाते समय कागजात रखने में लापरवाही बरतने वाले सतर्क हो जाएं। शनिवार से पुलिस चेकिंग के दौरान डीएल व आरसी के साथ ही वाहन के अन्य कागजात की जांच भी करेगी। पर्यटन सीजन में बाहरी वाहनों के बड़ी संख्या संख्या में आने की संभावना को लेकर एसएसपी ने वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई के लिए भी कहा गया है।

गर्मी बढऩे के साथ ही कुमाऊं की ठंडी वादियों की ओर देसी-विदेशी पर्यटकों का रुख शुरू हो गया है। छुट्टी के दिनों में पर्यटन स्थलों में सैलानियों के उमडऩे से वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ गया है। वहीं, पर्यटकों के साथ ही बाहरी राज्यों से आपराधिक प्रवृति के लोगों के भी यहां आने व घटनाओं को अंजाम देने की संभावना बढ़ रही है। ऐसे में एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने सभी थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारी, सीपीयू व यातायात पुलिस को एक जून से एक सप्ताह तक सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। इस चेकिंग में दोपहिया से लेकर भारी वाहनों तक के कागजात की बारीकी से जांच की जाएगी। दिन-रात पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा। एसएसपी ने वाहन चालकों के डीएल व आरसी के साथ ही इंश्योरेंस आदि सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर चलने की अपील की है। जिससे चेकिंग के दौरान लोगों को असुविधा व कानूनी प्रक्रिया का सामना न करना पड़े। 

रूसी, चारखेत व पाइंस में बनेगी अस्थायी चौकी 

पर्यटन सीजन के मद्देनजर एसएसपी ने यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाने के लिए रुसी बाइपास, चारखेत व पाइंस में अस्थायी चौकियां बना दी हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी