Bharat Bandh : उत्‍तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में दिखेगा बंद का सर्वाधिक असर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Bharat Bandh उत्‍तराखंड में भारत बंद का सर्वाधिक असर ऊधमसिंह नगर जिले में देखने के लिए मिल सकता है। किसान और सिख बहुल होने के कारण इस जिले से आंदोलन में भी बड़ी तादाद में किसानों ने शिरकत की है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:04 AM (IST)
Bharat Bandh : उत्‍तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में दिखेगा बंद का सर्वाधिक असर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Bharat Bandh : उत्‍तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले में दिखेगा बंद का सर्वाधिक असर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : Bharat Bandh :उत्‍तराखंड में भारत बंद का सर्वाधिक असर ऊधमसिंह नगर जिले में देखने के लिए मिल सकता है। किसान और सिख बहुल होने के कारण इस जिले से आंदोलन में भी बड़ी तादाद में किसानों ने शिरकत की है। रविवार को भारत बंद के असर को प्रभावी बनाने के लिए किसानों ने महापंचायत कर रणनीति भी बनाई। जिसे देखते हुए जिले में पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। इसके लिए जिले को दो जोन और छह सुपरजोन में बांटा गया है। साथ ही 17 सेक्टर और 37 सब सेक्टर भी बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस और पीएसी तैनात होगी।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि सोमवार को किसानों का भारत बंद का आह्वान है। ऐसे में जिले में भी किसानों का शांतिपूर्वक आंदोलन है। एहतियातन जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा में पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी। इसके लिए काशीपुर और रुद्रपुर को दो जोन और छह सुपरजोन में बांटा गया है। साथ ही 17 सेक्टर और 37 सब सेक्टर में भी विभाजीत किया गया है।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए तीन एएसपी, सात सीओ, 17 थाना प्रभारी और 37 चौकी प्रभारियों के साथ ही भारी मात्रा में 100 उप निरीक्षक के साथ ही हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के अलावा कार्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की भी डयूटी लगाई गई है। बताया कि खुफिया एजेंसियां हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। आंदोलन के दौरान संदिग्ध गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

महापंचायत में किसानों ने बनाई रणनीति

रविवार को जिले की अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों की महापंचायत हुई। जिसमें तराई के सभी संगठनों ने भागीदारी की। ऑल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि भारत बंद को सभी संगठन शांतिपूर्ण अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा को ताकतवर बनाएंगे। आह्वान किया कि दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर जय जवान जय किसान नारा देने वाले प्रधानमंत्री के नारे के साथ किसानों की आवाज बुलंद करते हुए रुद्रपुर से किसान मैदान में सभी किसान इकट्ठा होंगे। इसके बाद गाजीपुर किसान आंदोलन के लिए कूच करेंगे।

chat bot
आपका साथी