वॉल्वो में बुकिंग के बाद सीट ढूंढते रहे यात्री

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: अनुबंधित वॉल्वो बस का ऑनलाइन बुकिंग चार्ट न निकलने की वजह से रविवार को य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 08:23 PM (IST)
वॉल्वो में बुकिंग के बाद सीट ढूंढते रहे यात्री
वॉल्वो में बुकिंग के बाद सीट ढूंढते रहे यात्री

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: अनुबंधित वॉल्वो बस का ऑनलाइन बुकिंग चार्ट न निकलने की वजह से रविवार को यात्रियों और परिचालक के बीच असमंजस की स्थिति बन गई। टिकट होने के बावजूद यात्री अपनी बस को तलाशते रहे।

काठगोदाम डिपो में अनुबंधित तीन वॉल्वो बसें रोजाना सुबह आनंद विहार बस अड्डे से हल्द्वानी के यात्रियों को लेकर निकलती है। सुबह साढ़े नौ, साढ़े दस और साढ़े 11 बजे इनके दिल्ली से निकलने का समय है। तकनीकी खामी के चलते रविवार को वॉल्वो का बुकिंग चार्ट नहीं निकल सका। बुकिंग के बाद जब यात्री पीएनआर नंबर के आधार पर बस में चढ़े तो पता चला कि उनका नंबर दूसरी बस में है। इसे लेकर आनंद विहार बस अड्डे में उनकी परिचालक से बहस भी हुई। हालांकि बाद में परिचालकों ने बुकिंग टिकट के आधार पर उन्हें बस मे बिठाया।

chat bot
आपका साथी