Festival season फेस्टिव सीजन का दिखा असर, ट्रेनों में वेटिंग के साथ शो होने लगा रिग्रेट

दशहरा और दीपावली के करीब आते ही अपने घरों से दूर काम कर रहे लोग घरों की ओर रुख करने लगे हैं। पर्व से पहले लंबी दूरी तक जाने वाली तमाम ट्रेनें फुल हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 08:59 AM (IST)
Festival season फेस्टिव सीजन का दिखा असर, ट्रेनों में वेटिंग के साथ शो होने लगा रिग्रेट
Festival season फेस्टिव सीजन का दिखा असर, ट्रेनों में वेटिंग के साथ शो होने लगा रिग्रेट

हल्द्वानी, जेएनएन : दशहरा और दीपावली के करीब आते ही अपने घरों से दूर काम कर रहे लोग घरों की ओर रुख करने लगे हैं। पर्व से पहले लंबी दूरी तक जाने वाली तमाम ट्रेनें फुल हैं। ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सर्वाधिक परेशानी हो रही है दीपावली के लिए। उस समय जानें वाली ट्रेनों में वेटिंग तो पहले से ही काफी था अब तो रिग्रेट शो होने लगा है। 

स्टेशन के टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक हर आर की तरह इस बार भी काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं। लोग जैसे-तैसे ट्रेन में सवार होते दिखाई दे रहे हैं। कुमाऊं में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से लोग नौकरी, व्यापार या और किसी कारण से रहते हैं। यही कारण है कि त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों की काफी संख्या देखने को मिलती है। जिस वजह से देश के बड़े शहरों की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कई ट्रेनों में वेटिंग और रिग्रेट शो होने लगा है। जिन लोगों ने अभी तक अपना टिकट बुक नहीं करवाया है और घर जाने की इच्छा रखते है, उन्हें रिजर्वेशन सेंटरों से लेकर बुकिंग करने वाले लोगों के यहां धक्के खाने पड़ रहे हैं। लोगों ने वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के तौर पर रोडवेज की बसों और प्राइवेट टैक्सियों का भी रुख किया है। हालांकि ये सफर उन्‍हें थोड़ा नहीं काफी महंगा पड़ रहा है।  

काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेनों की स्थिति

22 से लेकर 27 अक्टूबर तक 

बाघ एक्सप्रेस 

स्लीपर श्रेणी : 114 से लेकर 349 तक की वेटिंग

थर्ड एसी : 62 तक की वेटिंग होने के साथ ही 25 और 26 तारीख को इसमे रिग्रेट की स्थिति है। 

सेकेंड एसी : इस श्रेणी में 13 से लेकर 58 तक की वेटिंग लिस्ट जारी है।

रानीखेत एक्सप्रेस 

सेकेंड सीटिंग श्रेणी : इस श्रेणी में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है। 

स्लीपर श्रेणी : इसमें आरएसी 49 से लेकर 139 तक की वेटिंग है। 

थर्ड एसी : इस श्रेणी में 16 से लेकर 33 तक की विटिंग है। 

सेकेंड एसी : इसमें आरएसी 8 से लेकर 29 तक कि वेटिंग की स्थिति बनी है। 

फर्स्‍ट एसी : इसमें 22 तारीख को रिग्रेट और अन्य दिनों में 11 वेटिंग हैं।

chat bot
आपका साथी