नैनीताल में एक माह से बंद लोअर माल रोड पर यातायात हुआ चालू

एक माह पहले भूस्खलन की वजह से बंद लोअर माल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया। अभी तीन टन तक भार वाले चौपहिया वाहनों को ही इसमें ले जाने की अनुमति दी गई है।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:23 PM (IST)
नैनीताल में एक माह से बंद लोअर माल रोड पर यातायात हुआ चालू
नैनीताल में एक माह से बंद लोअर माल रोड पर यातायात हुआ चालू

नैनीताल, [जेएनएन]: एक माह पहले भूस्खलन की वजह से बंद लोअर माल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया। अभी तीन टन तक भार वाले चौपहिया वाहनों को ही इसमें ले जाने की अनुमति दी गई है। 

17 अगस्त को  लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था। तब से वाहनों का आवागमन अपर माल रोड से किया जा रहा था। लोनिवि ने सड़क की मरम्मत के लिए 58 लाख का आगणन तैयार कर मुख्यालय भेजा। इसके बाद 23 लाख 78 हजार जारी किए गए। 

हाईकोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद लोनिवि द्वारा युद्धस्तर पर काम किया गया। सुबह करीब नौ बजे यातायात के लिए इंडिया होटल के समीप तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप लोअर माल रोड के लिए लगाए गए बेरिकेड्स हटा दिए गए। लोनिवि अभियंता महेंद्र पाल कम्बोज ने बताया कि अभी नाली का निर्माण होना है।  

यह भी पढ़ें: खतरे की घंटी बनी दून की सड़कें, मरम्मत शुरू होने के बाद भी बना है खतरा 

यह भी पढ़ें: जानलेवा साबित होने लगी राजधानी की सड़कें, अफसरों ने मूंदी आंख

यह भी पढ़ें: देहरादून की वीआइपी सड़क पर भी साढ़े तीन किमी में 343 गड्ढे

chat bot
आपका साथी