पर्यटक बर्फबारी के लिए लगाएं हैं टकटकी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : सरोवर नगरी में इस बार बर्फबारी होगी भी या नही, यह चर्चा स्थानीय नागरिकों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 09:54 PM (IST)
पर्यटक बर्फबारी के लिए लगाएं हैं टकटकी
पर्यटक बर्फबारी के लिए लगाएं हैं टकटकी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : सरोवर नगरी में इस बार बर्फबारी होगी भी या नही, यह चर्चा स्थानीय नागरिकों समेत पर्यटकों की जुबां पर है। सर्दी का लगभग आधा समय बीत चुका है और इंद्रदेव अभी भी रूठे हुए हैं। मौसम विभाग आने वाले दिनों में वर्षा होने के साफ संकेत देने से तक बच रहा है है। अगले कुछ दिन बिन बारिस के धूप-छांव का खेल जारी रहने की संभावना है।

पर्यटन नगरी के अतीत में शायद ही कोई दिसंबर या जनवरी का पहला पखवाड़ा हो, जो बर्फबारी या बारिश से अछूता रहा हो, परंतु इस बार यह रिकार्ड बनने के कगार में है। बारिश न होने से नैनी झील का जल स्तर निरंतर गिर रहा है। प्राकृतिक जलस्रोतों में पानी का रिसाव कम हो रहा है। इसका बुरा असर वनस्पतियों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के जानकारों की माने तो शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ जब तक सक्रिय नही होंगे, तब तक यहां मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।

---------

बिन बरसे लौट गए बदरा

नैनीताल : सरोवर नगरी में शनिवार को बादल आसमान में आए जरूर, लेकिन बिन वर्षा के वापस लौट गए। जिस कारण ठंड का ऐहसास बढ़ चला है। दिन में सूर्यदेव दर्शन देते रहे, लेकिन गर्माहट नही दे सके। विभिन्न शहरों से आए सैलानी भी शाम को गर्म कपड़ों की दुकानों खरीदारी करते नजर आए। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी