बागेश्वर में तीन हजार आइवरमेक्टिन किट वितरित, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की

बताया कि 383 जंबों सिलेंडर उपलब्ध हैं। 50 अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रदान किए हैं। 135 बी टाइप सिलिंडर और 194 आक्सीजन कंसट्रेटर हैं। इसके साथ ही वृहद पैमाने पर प्रोफाइल एक्शन का कार्य किया जा रहा है। आइवरमेक्टिन किट का वितरण भी किया जा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 05:44 PM (IST)
बागेश्वर में तीन हजार आइवरमेक्टिन किट वितरित, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की
अब तक तीन हजार आइवरमेक्टिन किट भी वितरित हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आक्सीजन प्राथमिकता में है। आक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सिलिंडरों की व्यवस्था की गई है। अब तक तीन हजार आइवरमेक्टिन किट भी वितरित हो गई हैं।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि 383 जंबों सिलेंडर उपलब्ध हैं। 50 अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रदान किए हैं। 135 बी टाइप सिलिंडर और 194 आक्सीजन कंसट्रेटर हैं। इसके साथ ही वृहद पैमाने पर प्रोफाइल एक्शन का कार्य किया जा रहा है। आइवरमेक्टिन किट का वितरण भी किया जा रहा है। ब्लॉक और नगरीय स्तर पर तीस हजार किट उपलब्ध कराए गए हैं। अभी तक तीन हजार किट वितरित हो गए हैं। कोरोना एवं सिमटोमेटिक मरीजों को मेडिसिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही है। जनपद में लगभग 30 से 35 हजार मेडिकल किट की आवश्यकता है। जो सभी विकास खंडों को उपलब्ध करा दी गई हैं। जो ब्लॉकों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दस-दस मेडिकल किट वितरण की जानी हैं। अब तक छह हजार किट वितरित हो चुकी हैं। इसके अलावा मोबाइल व कोविड टेसट करने वाली टीमों के माध्यम से भी मेडिकल किट वितरित कराई जा रही हैं। इसके अलावा आशाओं को चार ऑक्सीमीटर व चार थर्मामीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी होती हैं तो वे आशा से संपर्क कर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते है। इसके अलावा प्रत्येक विकास खंड को एक-एक हजार कुल तीन हजार पीपीई किट उपलब्ध कराए गए हैं। मास्क, सैनिटाइजर आदि आशाओं एवं ग्राम नियंत्रण समिति को दिए गए हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी