हल्द्वानी में दो पुलिस चौकियों के बीच हुई चोरी का पर्दाफाश, नशे की लत पूरी करने के लिए की थी सेंधमारी

theft in haldwani एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को चक्षु तेजवानी निवासी धर्मपाल कॉलोनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर की पहचान के लिए पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

By Deep belwalEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 04:11 PM (IST)
हल्द्वानी में दो पुलिस चौकियों के बीच हुई चोरी का पर्दाफाश, नशे की लत पूरी करने के लिए की थी सेंधमारी
पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Theft in Haldwani: पुलिस ने एक दिन पहले दो चौकियों के बीच हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। 4.70 लाख की नकदी व एक मोबाइल फोन के साथ पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। तेजी से इस वारदात का खुलासा करने पर पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को चक्षु तेजवानी निवासी धर्मपाल कॉलोनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

4.70 लाख की नकदी, मोबाइल फोन बरामद

आरोपित तौफीक पुत्र मसीत अहमद निवासी नूरी मस्जिद के पास इंदिरानगर, बनभूलपुरा का रहने वाला है, जो नशे का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई 4.70 लाख की नकदी, मोबाइल फोन बरामद किया है।

आरोपी पर पहले से चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं

पकड़े गये चोर का आपराधिक इतिहास भी है। उस पर पूर्व में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसआई हरि राम, संजीत राठौड़, गुलाब सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, घनश्याम रौतेला, प्रदीप, इसरार नवी, जगदीश भारती शामिल रहे।

ये है मामला

गुरुवार की रात हल्द्वानी के बरेली रोड पर मंडी चौकी और मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के बीच धरमपाल कॉलोनी के एक घर में चोरी हुई थी। उसने एक और घर में भी घुसने की कोशिश की थी, मगर सफल नही हो सका था। सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा भी कैद हो गया था, जिसकी मदद से पुलिस को चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली।

chat bot
आपका साथी