आढ़त में करते थे चोरी, सीसीटीवी में कैद होने पर एक आरोपित को दबोचा

नवीन मंडी की आढ़तों से आए दिन चोरी करने वाले दो बदमाश बेपर्दा हो गए। एक आढ़त में लगे सीसीटीवी में दोनों के कैद होने पर आढ़तियों ने एक बदमाश को दबोच लिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 03:07 PM (IST)
आढ़त में करते थे चोरी, सीसीटीवी में कैद होने पर एक आरोपित को दबोचा
आढ़त में करते थे चोरी, सीसीटीवी में कैद होने पर एक आरोपित को दबोचा

हल्द्वानी, जेएनएन : नवीन मंडी की आढ़तों से आए दिन चोरी करने वाले दो बदमाश बेपर्दा हो गए। एक आढ़त में लगे सीसीटीवी में दोनों के कैद होने पर आढ़तियों ने एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी शहर छोड़कर भाग गया। आरोपित को मंडी चौकी पुलिस को सौंपा गया है।

नवीन मंडी की सी 62 दुकान में कोरंगा फ्रूट कंपनी के नाम से आढ़त चलाने वाले मुकेश नेगी ने बताया कि आढ़तों में आए दिन चोरी हो रही हैं। उनकी आढ़त से अक्सर अदरक, आलू आदि सब्जियां चोरी हो रही थी। आढ़त में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। तीन दिन पहले आढ़त में सो रहे पल्लेदार प्रधान का एंड्रायड फोन चोरी हो गया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो रात करीब साढ़े नौ बजे दो बदमाश आढ़त में आकर मोबाइल ले जाते दिखाई दिए। आढ़तियों व पल्लेदारों से पूछताछ में बदमाशों की पहचान इलाहबाद निवासी धनराज व बिलासपुर निवासी गुड्डू के रूप में हुई। दोनों नवीन मंडी में ही रहकर मजदूरी करते हैं और जुए की लत में फंसकर चोरी कर रहे थे। रविवार शाम मुकेश नेगी ने पल्लेदारों व आढ़तियों के साथ मिलकर धनराज को पकरू़ा। पहले तो वह आढ़तियों को गुमराह करने लगा, लेकिन सख्ती बरतने पर मोबाइल गुड्डू के बिलासपुर लेकर जाने का जुर्म कबूल लिया।चौकी प्रभारी केएस नेगी ने बताया कि मोबाइल चोरी करने की शिकायत पर धनराज को चौकी लाया गया था। यहां दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने व लिखित तहरीर नहीं देने पर धनराज को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

शीशमहल में बैटरी चोर गिरोह का आतंक

शीशमहल क्षेत्र में खड़े रहने वाले खनन वाहनों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। रविवार दोपहर भी एक टिप्पर से बैटरी चोरी हो गई। गौला गेट खुलने के साथ शीशमहल गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। उपखनिज लादने के बाद चालक अपने वाहन शीशमहल क्षेत्र में खड़ा कर देते हैं। नो एंट्री खुलने पर वाहनों को गंतव्यों को ले जाया जाता है। रविवार को एक संचालक रेलवे क्रॉसिंग के पास टिप्पर खड़ा कर रॉयल्टी लेने गया था। कुछ देर बाद वह लौटा तो टिप्पर ने सेल्फ लेना बंद कर दिया। जांच में पता चला कि उसमें लगी बैटरी ही गायब है।

chat bot
आपका साथी