अजब-गजब : मोदी की जीत की खुशी में ऑटो वाले ने फ्री में कराई सवारी

ऑटो चालक 24 साल के जमुना प्रसाद के ऑटो में सफर करने वाले लोगों का दिन यादगार बन गया। जमुना ने मोदी की जीत की खुशी में बिना किराया लिए उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 02:36 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 12:29 PM (IST)
अजब-गजब : मोदी की जीत की खुशी में ऑटो वाले ने फ्री में कराई सवारी
अजब-गजब : मोदी की जीत की खुशी में ऑटो वाले ने फ्री में कराई सवारी

हल्द्वानी, जेएनएन : ऑटो चालक 24 साल के जमुना प्रसाद के ऑटो में सफर करने वाले लोगों का दिन यादगार बन गया। जमुना ने बिना किराया लिए उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया। वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करना था। जमुना खुद को मोदी का सबसे बड़ा समर्थक बताते हैं। इसलिए जिस रूट की सवारी गाड़ी में बैठी, उसे वहां तक छोड़ा। रात आठ बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। गैस गोदाम रोड स्थित दुर्गा विहार फेज वन निवासी जमुना प्रसाद परिवार का गुजर-बसर करने के लिए चार साल से ऑटो चला रहे हैं। गाड़ी उनकी खुद की है। एक साल पहले उनकी शादी हुई है। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक वह ऑटो दौड़ाते हैं। ओके होटल के पास स्थित स्टैंड से वह सवारियां भरते हैं, जहां से सिर्फ नैनीताल रूट पर संचालन किया जाता है।

जमुना ने कहा कि मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया। मतगणना के दिन वह दिनभर परिणाम का अपडेट ले रहे थे। जब पता चला कि भारी बहुमत से वह दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुरुवार रात ही उन्होंने तय कर लिया था कि शुक्रवार को किसी भी सवारी से किराया नहीं लेंगे। इसलिए सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक सवारियों को ढोते रहे। अन्य दिनों में दोपहर के वक्त घर पहुंचकर दो घंटे आराम करते थे, लेकिन शुक्रवार को खाना तक नहीं खाया। खास बात यह है कि अगर कोई सवारी कालाढूंगी रोड पर ब्लॉक तक की गाड़ी में बैठ रही थी तो वह उसे भी गंतव्य तक पहुंचा रहे थे, जबकि इस रूट का परमिट नहीं होने से उन्हें दिक्कत आ सकती थी। वहीं लोग भी ऑटो पर आगे-पीछे लगे तीन बोर्ड देख लगातार हाथ देकर गाड़ी रुकवा रहे थे।

कड़ी मेहनत कर हजार रुपये कमाते हैं
जमुना प्रसाद सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक सवारियां ढोकर रोज एक हजार तक कमा लेते हैं। बताया कि कमाई नहीं करने का कोई मलाल नहीं है। खुशी इस बात की है कि मोदी दोबारा देश के पीएम बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे अभिनेता मनोज वाजपेयी, जैक्‍लीन पहले ही आ चुकीं हैं

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी