निगम के सहायक नगर आयुक्त पर झपटा आवारा कुत्ता

कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए गए सहायक नगर आयुक्त (एसएनए) विजेंद्र चौहान पर आवारा कुत्ता झपट गया।

By Edited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:06 PM (IST)
निगम के सहायक नगर आयुक्त पर झपटा आवारा कुत्ता
निगम के सहायक नगर आयुक्त पर झपटा आवारा कुत्ता
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : आवारा कुत्ते कितने घातक हो सकते हैं, नगर निगम की टीम को रविवार को इसका अहसास हुआ। कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए गए सहायक नगर आयुक्त (एसएनए) विजेंद्र चौहान पर आवारा कुत्ता झपट गया। इस दौरान कुछ देर के लिए उनकी सांस अटक गई। गनीमत रही कि साथियों के हो-हल्ला मचाने पर कुत्ता दूसरी तरफ भाग गया और कोई अनहोनी होने से बच गई। डीएम की फटकार के बाद नगर निगम ने रविवार से आवारा कुत्तों के लिए एंटी रैबीज वैक्सीनेशन ऑपरेशन शुरू किया। एसएनए चौहान के नेतृत्व में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश तिवारी समेत 12 कर्मियों की टीम सुबह छह बजे बद्रीपुरा इलाके में पहुंची। कुत्ते नहीं मिलने से टीम चोरगलिया रोड की तरफ चली गई। जहां टीम ने बिस्कुट देखाकर कुत्तों को बुलाया गया और जंजीर से बांध दिया। कर्मचारियों ने कुत्ते को जमीन पर लिटाना चाहा तभी उसने जोर का झटका मारा। जंजीर टूटी तो कुत्ता एसएनए विजेंद्र चौहान की तरफ झपटने के लिए उछल पड़ा। चौहान ने खुद को पीछे की तरफ किया तभी साथियों ने हल्ला मचा दिया। कुत्ता शोर सुनकर दूसरी तरफ से भाग निकला। यह देख कुछ देर सभी के हाथ-पांव फूल गए। ::::::::::::::: पहले दिन 38 कुत्तों का वैक्सीनेशन पहले दिन बंद्रीपुरा और टनकपुर रोड इलाके में अभियान चलाकर 38 कुत्तों का वैक्सीनेशन किया गया। टीम में सफाई निरीक्षक चतर सिंह समेत 12 लोग शामिल रहे। वैक्सीनेशन किए कुत्तों का पता चले इसके लिए परमानेंट मार्कर से कुत्तों के काम में पहचान चिह्न बनाया जा रहा है। :::::::::::: लापरवाही : कुत्तों को पकड़ते दिखे किशोर पशु चिकित्सक को छोड़ दिया जाए तो अभियान में शामिल अन्य कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षित नहीं हैं। टीम ने निगम के अप्रशिक्षित कर्मियों को साथ लिया है। ऐसे में खूंखार कुत्ते किसी को भी हानि पहुंचा सकते हैं। पहले दिन के अभियान में कई छोटे बच्चे कुत्तों को पकड़ते दिखे। ऐसे में नगर निगम की यह लापरवाही किसी भी समय भारी पड़ सकती है। हालांकि एसएनए का कहना है कि अभियान में बच्चों को नहीं लिया गया है। टनकपुर रोड में निगम की टीम को देखकर आसपास के कुछ बच्चे मौके पर जरूर जुट गए थे। :::::::::: कोड कुत्तों के वैक्सीनेशन के लिए सावधानी जरूरी है। वह किसी भी समय आक्रामक हो सकते हैं। चोरगलिया रोड में अभियान के दौरान एक कुत्ते से मैं खुद बाल-बाल बचा। सोमवार से अतिरिक्त सुरक्षा अपनाई जाएगी। - विजेंद्र सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त
chat bot
आपका साथी