एसएसपी ने 10 दारोगाओं को अटैच किया, डीआइजी ने भेज दिया पहाड़, 18 और के भी तबादले

एसएसपी ने बुधवार को 10 दारोगाओं को पुलिस बहुउद्देशीय भवन से अटैच किया तो डीआइजी ने इन्हें तराई व पहाड़ भेज दिया। सभी दारोगा तीन सालों से जिले में टिके थे। इनके अलावा 18 अन्य दारोगाओं को भी जिले में इधर से उधर किया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:53 AM (IST)
एसएसपी ने 10 दारोगाओं को अटैच किया, डीआइजी ने भेज दिया पहाड़, 18 और के भी तबादले
एसएसपी ने 10 दारोगाओं को अटैच किया, डीआइजी ने भेज दिया पहाड़, 18 और के भी तबादले

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एसएसपी ने बुधवार को 10 दारोगाओं को पुलिस बहुउद्देशीय भवन से अटैच किया तो डीआइजी ने इन्हें तराई व पहाड़ भेज दिया। सभी दारोगा तीन सालों से जिले में टिके थे। इनके अलावा 18 अन्य दारोगाओं को भी जिले में इधर से उधर किया गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले के 28 दारोगाओं के तबादले किए। उन्होंने एसएसआइ हल्द्वानी मंगल सिंह नेगी, दारोगा निर्मल लटवाल, संजय सिंह बोरा, दीवान सिंह, कुसुम रावत, त्रिभुवन जोशी, मंजू च्याला, धरम सिंह, गुरविंदर कौर व हरीश राम आर्य को पुलिस बहुउद्देशी भवन से अटैच कर दिया। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने आधा घंटे बाद ही आदेश जारी कर एसएसआइ मंगल सिंह, संजय सिंह बोरा, दीवान सिंह, कुसुम रावत व हरीश राम आर्य को ऊधमसिंह नगर और निर्मल लटवाल, त्रिभुवन जोशी, मंजू ज्वाला, गुरविंदर कौर को चम्पावत और धरम सिंह को अल्मोड़ा भेज दिया। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नियमों के तहत दारोगाओं के तबादले किए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस दौरान पारिवारिक व व्यवहारिक परेशानियों को ध्यान में रखा गया।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

जिन 18 अन्य दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, उन्हें रमेश सिंह बोरा कालाढूंगी थानाध्यक्ष, प्रमोद पाठक काठगोदाम थानाध्यक्ष, आसिफ खां बनभूलपुरा थानाध्यक्ष, दीपा जोशी रामनगर थाना, दिनेश चंद्र जोशी पीआरओ सेल, विमल मिश्रा भीमताल थानाध्यक्ष, कमित जोशी कालाढूंगी थाना, दिलीप कुमार लालकुआं थाना, नंदन सिंह रावत एसओजी व फारेंसिक यूनिट प्रभारी, मनोहर सिंह पांगती भवाली थाना, गगनदीप लालकुआं थाना, मेहनाज बेतालघाट थाना, महेंद्रराज सिंह भीमताल थाना, रमेश चंद्र पंत बेतालघाट थाना, महेश चंद्र जोशी मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष, महेश राम मुक्तेश्वर थाना, भावना बिष्ट लालकुआं थाना व प्रेमा कोरंगा लालकुआं थाना भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी