भाई-बहन ने जीती तैराकी चैंपियनशिप

हल्द्वानी : तैराकी की तीन सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके भाई-बहन ने फिर अपने हुनर

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:23 AM (IST)
भाई-बहन ने जीती तैराकी चैंपियनशिप

हल्द्वानी : तैराकी की तीन सब-जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके भाई-बहन ने फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया। उन्होंने तीन-तीन गोल्ड मेडल के साथ राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

बात हो रही है वसुंधरा कॉलोनी तल्ली हल्द्वानी निवासी प्रकाश जोशी के पुत्र अभिषेक जोशी व अंजली जोशी की। तरणताल में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में दोनों होनहारों ने अपने-अपने वर्ग में तीन-तीन गोल्ड मेडल झटके। साथ ही चैंपियनशिप भी अपने नाम की। यहां से इनका चयन हैदराबाद में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए होगा। शिशु मंदिर बरेली रोड में कक्षा सात के छात्र अभिषेक गोवा व रांची में नेशनल खेल चुके हैं। जबकि छठी की छात्रा अंजली ने इंदौर व रांची में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनके पिता प्रकाश व चाचा मनोज जोशी भी तैराकी के अच्छे खिलाड़ी हैं और बतौर कोच भी मागदर्शन करते हैं। स्कूल प्रबंधक अमरनाथ जोशी ने दोनों प्रतिभाओं को विद्यालय का गौरव बताया।

chat bot
आपका साथी