एसडीआरएफ ने चंद मिनटों में ही झील में डूबी कार को खोज निकाला

भीमताल झील में डूबी कार का पता लगाने में एसडीआरएफ टीम को मात्र पांच मिनट का वक्त लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 02:38 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 02:38 AM (IST)
एसडीआरएफ ने चंद मिनटों में ही झील में डूबी कार को खोज निकाला
एसडीआरएफ ने चंद मिनटों में ही झील में डूबी कार को खोज निकाला

संवाद सहयोगी, भीमताल : यहां झील में डूबी कार का पता लगाने में एसडीआरएफ टीम को मात्र पांच मिनट का वक्त लगा। एसडीआरएफ को हादसे की सूचना देने और इसके बाद टीम के नैनीताल से भीमताल पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा पर यहां पहुंचते ही टीम के सदस्यों ने पहली डुबकी में ही कार का पता लगा लिया।

राजभवन नैनीताल से पहुंची टीम के डीप डाइवर हेड कांस्टेबल जितेन्द्र के मुताबिक कार झील में लगभग 40 फीट गहराई में उल्टी पड़ी दिखाई दी। इसके बाद कार के भीतर दो युवकों के होने की जानकारी टीम के सदस्यों ने झील से बाहर निकलकर पुलिस अधिकारियों को दी। इस बीच पुलिस को मौके पर लगातार बढ़ रही लोगों की भीड़ को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी बीच एक क्रेन की व्यवस्था की गई और भीमताल-हल्द्वानी रोड पर दोनों ओर से ट्रैफिक बंद कर दिया गया।

इसके बाद एसडीआरफ टीम ने फिर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इसमें स्थानीय गोताखोर गोपाल भट्ट, भुवन पडियार, कोमल पोखरिया, मोनू पांडे आदि ने सहयोग दिया। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने के बाद उसमें फंसे दोनों युवकों के शव बरामद किए। एसडीआरफ टीम में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह, नवीन पोखरिया, सागर चंद्र, प्रमोद बोहरा आदि शामिल थे।

---------------

इनसेट

झील की रेलिंग की गुणवत्ता पर उठे सवाल

भीमताल झील के किनारे लगाई गयी रेलिंग इस हादसे के बाद पुन: विवादों में आ गई है। स्थानीय लोगों ने रेलिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए रेलिंग के रखरखाव पर हर साल खर्च होने वाले बजट की जांच की मांग की है। स्थानीय निवासी नीतेश बिष्ट, सभासद नीरज रैकुनी आदि ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा हर साल लाखों की धनराशि खर्च कर रेलिंग की मरम्मत व रंग रोगन कराया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झील के चारों ओर रेलिंग की दशा ठीक नहीं है। कई स्थानों पर अभी तक रेलिंग लगाई ही नहीं गई है।

--------------

इनसेट

अब तक हो चुके हैं कई हादसे

भीमताल में जिस स्थान पर सोमवार को कार के झील में गिरने की घटना हुई उस स्थान पर अब तक कई वाहन गिर चुके हैं। करीब दस साल पूर्व सुगंधित तेल लेकर आ रहा एक ट्रक झील में गिरा था। इसके कुछ समय बाद एक कार झील में जा गिरी थी। हालांकि इस घटना में चालक ने वाहन से कूद कर जान बचा ली थी। इस घटना के बाद एक जेसीबी झील में समा गई थी। इस हादसे में बागेश्वर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे।

----------------

कब क्या हुआ

-7.15 बजे कार झील में गिरी।

-7.20 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

7.22 बजे एसडीआरएफ को सूचना दी गई।

-8.45 बजे नैनीताल राजभवन से एसडीआरएफ टीम भीमताल पहुंची।

-9.20 एसडीआरएफ के गोताखोर झील में उतरे।

-9.25 झील में डूबी कार का पता लगाया गया।

-9.50 बजे क्रेन मौके पर पहुंची।

10.20 बजे क्रेन के तार झील में डुबी कार में बांधे गये।

-10.50 बजे क्रेन से वाहन को झील से खींचा गया।

-11.25 बजे वाहन से ललित प्रसाद का शव निकाला गया।

-11.30 बजे वाहन में फंसा कुलदीप का शव बाहर निकाला गया।

-11.50 बजे पंचनामा की कार्यवाही प्रारंभ हुई।

-12.50 पंचनामे की कार्यवाही पूरी हुई।

chat bot
आपका साथी