जिल के आठवीं तक के स्कूलों की 40 करोड़ से सुधरेगी दशा

नैनीताल जनपद के विद्यालयों (कक्षा एक से कक्षा आठ) की दशा शीघ्र सुधरने वाली है। इसके लिए बजट जारी हो चुक ाहै ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:58 PM (IST)
जिल के आठवीं तक के स्कूलों की 40 करोड़ से सुधरेगी दशा
जिल के आठवीं तक के स्कूलों की 40 करोड़ से सुधरेगी दशा

संवाद सहयोगी, भीमताल : नैनीताल जनपद के विद्यालयों (कक्षा एक से कक्षा आठ) की दशा शीघ्र सुधरने जा रही है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत सर्व शिक्षा अभियान के भेजे गये प्रस्तावों में से 40 करोड़ दस लाख के प्रस्ताव के लिए बजट जारी कर दिया है।

योजना के अन्तर्गत योजना में 75 प्रतिशत केंद्रांश तथा 25 प्रतिशत राज्य अंश का होता है। केंद्र सरकार के द्वारा पहले बजट प्रदेश सरकार को जारी होता है। इस बजट में प्रदेश सरकार अपना अंश मिलाकर जनपदों को जारी करता है। केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को मिलाकर समग्र शिक्षा योजना जारी की है। पहली बार होने के कारण इस बार दोनों योजनाओं से पृथक पृथक प्रस्तावों को मांगा गया था। सर्व शिक्षा अभियान के बजट के पास होने की सूचना तथा मदों में स्वीकृत राशि की डिटेल विभाग के पास पहुंच गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों के भवन और अन्य क्रिया कलापों का जिम्मा है। पारित बजट में जहां भवनों की मरम्मत आदि के लिए खासी रकम पास की गई है वहीं नई कक्षा कक्षों के निर्माण तथा नये विद्यालयों के लिए कोई बजट जारी नहीं किया है। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि सर्व शिक्षा के तहत वर्ष 2017-18 के चार करोड़ अभी केंद्र सरकार से आने हैं उसका कार्य भी किया जाएगा। राशि अवमुक्त होने के बाद शुरू कराया जाएगा कार्य

सहायक अभियंता गोकुल नेगी ने बताया कि सर्व शिक्षा के तहत 40 करोड़ दस लाख की राशि स्वीकृत होने की सूचना मिल गई है। यह अनुमोदित बजट है। पैसे अवमुक्त होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी