छात्रवृत्ति घोटाला : कालेजों के खाते में डंप है छात्रवृत्ति, नहीं की वापस, एसआइटी ने भेजे जसपुर के कई कालेजों को नोटिस

पहले चरण में बाहरी राज्यों के 303 कालेजों की जांच की गई। जिसमें मिले साक्ष्य के बाद एसआइटी ने जसपुर काशीपुर बाजपुर खटीमा नानकमत्ता और सितारगंज में 60 केस दर्ज कराए। साथ ही कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:21 PM (IST)
छात्रवृत्ति घोटाला : कालेजों के खाते में डंप है छात्रवृत्ति, नहीं की वापस, एसआइटी ने भेजे जसपुर के कई कालेजों को नोटिस
एसआइटी में तैनात निरीक्षक बीबी आर्या ने जसपुर के इस तरह के करीब पांच-छह कालेजों को नोटिस थमाए हैं।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : आफलाइन छात्रवृत्ति लेने के बाद कालेजों ने उसे लाभार्थियाें में वितरित कर दी। शेष रकम जिला समाज कल्याण विभाग को वापस नहीं की गई। एसआइटी जांच में जिले के कई ऐसे कालेज सामने आए हैं। जिसके बाद एसआइटी ने जसपुर के पहले चरण में छह कालेजों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

छात्रवृत्ति घोटाले में मिली अनियमितता के बाद एसआइटी ने जांच शुरू कर दी थी। पहले चरण में बाहरी राज्यों के 303 कालेजों की जांच की गई। जिसमें मिले साक्ष्य के बाद एसआइटी ने जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज में 60 केस दर्ज कराए। साथ ही कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया। दूसरे चरण में जिले के 203 कालेजों और उनमें अध्ययनरत लाभार्थियों की जांच चल रही है। एसआइटी सूत्रों की मानें तो वर्ष, 2011 से 2015 तक जिले के कालेजों को जिला समाज कल्याण विभाग ने ऑफलाइन छात्रवृत्ति वितरित की थी। जिसमें से कालेजों ने लाभार्थियों को छात्रवृत्ति दी, जबकि कई लाभार्थियों को नहीं दी गई। जो रकम कालेज खातों में ही रह गई।

एसआइटी जांच में जिले के कई कालेजों में ऐसे मामले आए। जिसके बाद एसआइटी ने इन कालेजों को नोटिस जारी कर शेष रकम जिला समाज कल्याण विभाग में जमा करने को कहा है। एसआइटी में तैनात निरीक्षक बीबी आर्या ने जसपुर के इस तरह के करीब पांच-छह कालेजों को नोटिस थमाए हैं। जिसके बाद कालेज प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जांच में कई और मामले खुल सकते हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी