सितारगंज पहुंची सिडकुल घोटाले की जांच की आंच, एसआइटी से खंगाले दस्‍तावेज NAINITAL NEWS

सिडकुल निर्माण कार्याे में हुए घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने रुद्रपुर और काशीपुर के बाद अब सितारगंज सिडकुल की जांच शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 10:50 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 10:50 AM (IST)
सितारगंज पहुंची सिडकुल घोटाले की जांच की आंच, एसआइटी से खंगाले दस्‍तावेज NAINITAL NEWS
सितारगंज पहुंची सिडकुल घोटाले की जांच की आंच, एसआइटी से खंगाले दस्‍तावेज NAINITAL NEWS

रुद्रपुर, जेएनएन : सिडकुल निर्माण कार्याे में हुए घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने रुद्रपुर और काशीपुर के बाद अब सितारगंज सिडकुल की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए उपलब्ध दस्तावेजों का अध्ययन के साथ ही एसआइटी जल्द ही स्थलीय निरीक्षण भी कर सकती है। 

बता दें कि 2012 से 2017 तक सिडकुल में कराए गए निर्माण कार्यों के लिए नियुक्ति और कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की आड़ में करोड़ों का घोटाला हुआ था। इसकी जांच कर रही एसआइटी ने घोटाले से जुड़े अभिलेखों का अध्ययन कर सिडकुल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी थी। ऑडिट रिपोर्ट मिलने  के बाद एसआइटी ने शौचालय, पार्क के मुख्य द्वार, फव्वारों समेत बिजली पोल और सड़क निर्माण, मिटटी भरान, सड़कों के किनारे बने नालियों और फुटपाथ की जांच शुरू कर दी थी। ऊधमङ्क्षसहनगर, हरिद्वार और देहरादून के सिडकुल के साथ ही निर्माणदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों से पूछताछ की थी। जांच में कुछ दिक्कत आने पर एसआइटी ने तकनीकी अधिकारियों को शामिल करने की पेशकश की थी। इधर, सूत्रों के मुताबिक एसआइटी घोटाले की जांच की आंच अब सिडकुल रुद्रपुर और काशीपुर के बाद सितारगंज पहुंच गई है। सितारगंज सिडकुल में हुए निर्माण कार्यों से संबंधित दस्तावेजों का एसआइटी अध्ययन कर रही है। इसके बाद एसआइटी जल्द ही एक बार फिर पूछताछ शुरू कर सकती है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी