11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार आसन कर कायम किया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड nainital news

गौलापार में रहने वाली 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार निरालंब आसन कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। यह पूर्ण चक्रासनों के योगासनों में सबसे कठिन आसन है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 03:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 03:45 PM (IST)
11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार आसन कर कायम किया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड nainital news
11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार आसन कर कायम किया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल के गौलापार की बिटिया ने 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार निरालंब आसन कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। यह पूर्ण चक्रासनों के योगासनों में सबसे कठिन आसन है। सोमवार को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की ज्यूरी के सामने उसने प्रत्यक्ष तौर पर आसन कर पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

आंध्र प्रदेश की खुशी के नाम था रिकार्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के मैसूर निवासी 13 साल की खुशी के नाम था। जून 2017 में उसने ये आसन एक मिनट में 15 बार कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था, मगर छठी कक्षा की रिया ने इसे 21 बार करके नया रिकार्ड कायम किया है। वह बचपन से ही योग और जिम्नास्टिक की शौकीन रही है।

ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतना है सपना

निरालंब आसन की प्रैक्टिस के लिए वह रोजाना लंबा सफर तय करती थी। सोमवार को उनके स्कूल पहुंची ज्यूरी ने उसकी प्रतिभा परखी, जिसके बाद उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर रिया के पिता नवीन व माता हेमा भी मौजूद रहीं। रिया ने बताया कि अब उसका सपना ओलंपिक में जिम्नास्टिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने का है।

यह भी पढ़ें : रूट स्पेस नेवीगेशन चार्ज के तौर पर पंतनगर एयरपोर्ट को हर साल होती है करोड़ों की कमाई 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टूटी अतिथि शिक्षकों की उम्मीद, कहा नियमित नियुक्ति का अधिकार

chat bot
आपका साथी