त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सुमन ने पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि संबंधित पंचायत में विधानसभा निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नियुक्त बीएलओ ही पंचायत संगणक रहेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 04:12 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 04:12 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

हल्द्वानी, जेएनएन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सुमन ने पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि संबंधित पंचायत में विधानसभा निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नियुक्त बीएलओ ही पंचायत संगणक रहेंगे। संगणकों की ओर से तैयार आख्या की जांच के लिए न्याय पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यवेक्षक संगणकों को विकासखंड स्तर पर सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जाए। एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से अंकित करने होंगे।

तैयारियों पर मंथन आज 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की कार्ययोजना के लिए शुक्रवार को नगर निगम सभागार में बैठक बुलाई गई है। सीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि बैठक में संगठकों व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, नजरी नक्शे की स्थिति, मतदान केंद्र, कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि की कार्ययोजना तय होगी। अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। 

पंचायत चुनाव का पुनरीक्षण कार्यक्रम 

20 से 22 अप्रैल : कार्यक्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण एवं लेखन सामग्री वितरण

23 अप्रैल से 12 मई : घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण

13 से 16 मई : निर्वाचक नामावली पांडुलिपी तैयार करना 

17 से 18 मई : पांडुलिपियां पंचस्थानी चुनाव कार्यालय में जमा करना 

17 से 18 जून : निर्वाचक नामावली जन सामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध

19 जून : निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 

20 से 26 जून : निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, आपत्तियां प्राप्त करना 

27 जून से 1 जुलाई : आपत्तियों का निस्तारण 

12 जुलाई : निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 

chat bot
आपका साथी