उत्तराखंड में रिटायर्ड सैनिक ने खुद को गोली से उड़ाया, एक सप्ताह पहले भाई ने कर ली थी खुदकुशी

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर में रिटायर्ड सैनिक ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 02:53 PM (IST)
उत्तराखंड में रिटायर्ड सैनिक ने खुद को गोली से उड़ाया, एक सप्ताह पहले भाई ने कर ली थी खुदकुशी
उत्तराखंड में रिटायर्ड सैनिक ने खुद को गोली से उड़ाया, एक सप्ताह पहले भाई ने कर ली थी खुदकुशी

काशीपुर, जेएनएन : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर में रिटायर्ड सैनिक ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई ने एक सप्ताह पूर्व जसपुर में तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एक सप्ताह के भीतर दो हत्याओं से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

वीरेंद्र कुमार उर्फ विकास चौहान पुत्र नरेश सिंह निवासी धर्मपुर जसपुर सेवानिवृत्त फौजी है। वह टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र के छीना फार्म के पास मकान बनाकर पिछले लगभग दो महीने से पत्नी तथा आठ साल बच्चे के साथ रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से छत परचढ़कर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि जवान मानसिक अवसाद में था।

इससे पूर्व मृतक का भाई ग्राम धर्मपुर निवासी बिजेंद्र सिंह (40) पुत्र नरेश सिंह घर से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिछले शुक्रवारको बिजेंद्र का शव का भूतपुरी स्थित रामगंगा पुल से आगे बरामद हुआ। एक ही सप्ताह में दो भाइयों की आत्महत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।  पुलिस के लिए भाइयों की खुदकुशी की घटना ने कई गंभीर सवाल खडे़ कर दिए हैं। 

chat bot
आपका साथी