गणतंत्र दिवस 2022 : नैनीताल में फ्लैट्स मैदान पर पुलिस परेड के दौरान दिखा साहस और शौर्य

गणतंत्र दिवस 2022 गणतंत्र दिवस पर नैनीताल में मुख्य समारोह मल्लीताल फ्लैट्स पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस की टुकड़ियों ने शानदार परेड कर साहस ताकत व शौर्य का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 01:38 PM (IST)
गणतंत्र दिवस 2022 : नैनीताल में फ्लैट्स मैदान पर पुलिस परेड के दौरान दिखा साहस और शौर्य
गणतंत्र दिवस 2022 : नैनीताल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नैनीताल, जागरण संवाददता : नैनीताल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कमिश्नरी में कमिश्नर दीपक रावत ने और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने ध्वजारोहण के बाद तल्लीताल में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुख्य समारोह मल्लीताल फ्लैट्स पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस की टुकड़ियों ने शानदार परेड कर साहस, ताकत व शौर्य का प्रदर्शन किया। परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व सीओ नितिन लोहनी, सीओ संदीप नेगी, यातायात उपनिरीक्षक उमानाथ मिश्रा, एसआई हरीश पूरी, एसआई मुनव्वर हुसैन, पीएसी कमांडर मोहन सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक राजकुमारी, महिला कांस्टेबल मीना बिष्ट, एनसीसी कमांडर कैडेट दीपक गोस्वामी ने किया।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संबोधन में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखते हुए नागरिकों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाई। उन्होंने जीवन में हर कमजोर की मदद करने का आह्वान किया। साथ ही सिविल सर्विसेज में पहाड़ की प्रतिभाओं का जिक्र करते हुए युवाओं से अपने लक्ष्य हासिल करने को कठिन मेहनत करने की अपील की। इस अवसर पर डीआईजी नीलेश आनंद, एसएसपी पंकज भट्ट, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन समेत पुलिस अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। संचालन नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

ज्योलिकोट में एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया और देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। इस मौके पर जवानों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।असिस्टेंट डिप्टी कमांडेंट त्रिवेंद्रम कुमार ने आगन्तुकों का स्वागत किया । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ललित मोहन जोशी,कैलाश जोशी,संजय भंडारी,देव जोशी,तन्मय जोशी,प्रमोद जोशी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कृषक सेवा सहकारी समिति,स्टेट बैंक,राजकीय कार्यालयों,विभिन्न विद्यालय परिसरों में भी ध्वजारोहण किया गया और देश की अखंडता,विकास की शपथ ली गई। जिला मुख्यालय में कुछ देर बाद समारोह शुरू होना है। जिसके मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक रावत होंगे। इससे पहले जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी