Coronavirus : नीलकंठ अस्पताल में डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव

नीलकंठ अस्पताल के एमडी डॉ. गौरव सिंघल समेत सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब अस्पताल को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:12 PM (IST)
Coronavirus : नीलकंठ अस्पताल में डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus : नीलकंठ अस्पताल में डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव

हल्द्वानी, जेएनएन : नीलकंठ अस्पताल के एमडी डॉ. गौरव सिंघल समेत सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।अब अस्पताल को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि अस्पताल का सैनिटाइज करने के बाद खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।

अस्पताल में 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही अस्पताल को कंटेन कर दिया था। अस्पताल मे डॉक्टरों के अलावा कुल 28 लोगों के सैंपल लिए गए थे। कुछ सैंपल की रिपोर्ट तीन दिन बाद आ गई, लेकिन एक डॉक्टर समेत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट चार जुलाई को पहुंची। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। अब अस्पताल से मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. जोशी का कहना है कि अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज करने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम छह जुलाई को निरीक्षण करेगी। इसके बाद अस्पताल को खोलने की अनुमति दी जाएगी। डॉ. गौरव सिंघल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी