अजगर को जैसे ही वन कर्मियों ने पकड़ा तो उसने उगला चीतल का बच्चा

कॉर्बेट के बिजरानी रेंज से सटे लोनिवि कार्यालय के समीप सड़क किनारे एक अजगर आ गया। वनकर्मियों ने अजगर को जैसे ही वाहन में रखा तो उसने खाया हुआ चीतल का बच्चा बाहर उगल दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 10:56 AM (IST)
अजगर को जैसे ही वन कर्मियों ने पकड़ा तो उसने उगला चीतल का बच्चा
अजगर को जैसे ही वन कर्मियों ने पकड़ा तो उसने उगला चीतल का बच्चा

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: कॉर्बेट के बिजरानी रेंज से सटे लोनिवि कार्यालय के समीप सड़क किनारे एक अजगर आ गया। इस अजगर ने चीतल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। इसे देखने को लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। किसी तरह वन विभाग ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। 

सड़क किनारे आए अजगर को जब लोगों ने देखा, तो उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया। वन बीट अधिकारी वीरेंद्र पांडेय वनकर्मियों के साथ पहुंचे।  

उन्होंने अजगर के समीप लोगों की भीड़ हटाई। इस दौरान लोगों ने उसकी फोटो भी खींची। वनकर्मियों ने अजगर को जैसे ही वाहन में रखा तो उसने खाया हुआ चीतल का बच्चा बाहर उगल दिया। हालांकि चीतल का बच्चा मर चुका था। इसके बाद वनकर्मियों ने अजगर को बिजरानी के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: गांव में अचानक घुस आया 16 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप; देखें वी‍डि‍यो

यह भी पढ़ें: घर के बाहर आंगन में खेल रहे बच्चे को सांप ने डसा, मौत

यह भी पढ़ें: घर के आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ

chat bot
आपका साथी