एमबीपीजी में अनुशासन के लिए बनीं चार टीमें

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में अब दो बजे तक किसी भी विद्यार्थी को बिना आइकार्ड कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 05:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 05:30 AM (IST)
एमबीपीजी में अनुशासन के लिए बनीं चार टीमें
एमबीपीजी में अनुशासन के लिए बनीं चार टीमें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में अब दो बजे तक किसी भी विद्यार्थी को बिना आइकार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी पूरी तरह वर्जित रहेगा। यह निर्णय बुधवार को प्राचार्य डॉ. रेखा पांडे की अध्यक्षता में आयोजित प्राक्टोरियल बोर्ड की बैठक में लिया। साथ ही कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

कॉमर्स विभाग व आसपास क्षेत्र में पूरी निगरानी रखने के लिए डॉ. सीएस जोशी, डॉ. संजय खत्री, डॉ. विनय जोशी की टीम बनाई गई है। कस्तूरबा भवन के लिए डॉ. एपी सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एमएस मुनौला, डॉ. देवयानी भट्ट की टीम बनाई गई है। यह टीम भवन के अलावा मध्य गेट की भी मॉनिट¨रग करेगी। विज्ञान विभाग के लिए डॉ. लीला तिवारी डॉ. अमित सचदेवा, डॉ. सुनीता उपाध्याय, डॉ. सुचित्रा साह मेहता को टीम में शामिल किया गया है। कला संकाय की टीम में डॉ. मीरा पांडे, डॉ. टीबी सिंह, डॉ. शैलजा जोशी, डॉ. पुष्कर गौड़, डॉ. गोविंद बोरा शामिल हैं। ये टीमें अपने स्तर पर अनुशासन बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेंगी। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार व डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. शांति नयाल को सूचित करेंगे। डॉ. विद्यालंकार ने बताया कि टीम सक्रिय हो गई है। केवल मध्य गेट से मिलेगा प्रवेश

चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनय ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रवेश केवल मध्य गेट से ही मिलेगा। इस गेट पर आइकार्ड की चेकिंग होगी। आइकार्ड नहंी होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। दो बजे के बाद आएंगे यूओयू व इग्नू के छात्र

एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश लेने वाले इग्नू व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब दो बजे तक प्रवेश नहीं मिलेगा। चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार ने बताया कि इनका प्रवेश दो बजे के बाद ही होगा। ये विद्यार्थी शनिवार व रविवार को भी आ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी