कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिये भी तैयारी पूर्ण : सांसद भट्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्ला रामगढ़ के निरीक्षण के बाद सांसद अजय भट्ट ने बताया कि कोरोनावायरस कोविड-19 की दूसरी लहर कमजोर हो रही है लेकिन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर के लिए भी आगाह किया गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 09:46 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिये भी तैयारी पूर्ण : सांसद भट्ट
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही कई अस्पतालों के व्यवस्थाओं को भी देखा।

जागरण संवाददाता, भीमताल : नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के पहाड़ी इलाकों में दौरा करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही कई अस्पतालों के व्यवस्थाओं को भी देखा। सांसद अजय भट्ट ने पहले पदमपुरी में राजकीय चिकित्सालय पदमपुरी का निरीक्षण कियाा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ओखल कांडा में श्री हरिदास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा सांसद अजय भट्ट ने मल्ला रामगढ़ में कोविड-19 सेंटर एवं वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्ला रामगढ़ के निरीक्षण के बाद सांसद अजय भट्ट ने बताया कि कोरोनावायरस कोविड-19 की दूसरी लहर कमजोर हो रही है लेकिन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर के लिए भी आगाह किया गया है।

लिहाजा राज्य व केंद्र सरकार इस वायरस से लोगों के जीवन को बचाने के लिए हर भरसक और संभव प्रयास कर रही है आज पहाड़ों के कोने कोने पर ऑक्सीजन की कमी को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है हर जगह ऑक्सीजन मौजूद है इसके अलावा वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ चल रहा है अब 18 प्लस और 45 प्लस के उम्र के लोगों को लगातार वैक्सीनेशन लगाई जा रही है केंद्र व राज्य सरकार वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे इस तरह व्यवस्था की गई है।

भ्रमण के दौरान सांसद ने लोगों को जागरूक भी किया उन्होंने कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रकोप में टीकाकरण अभियान में वैक्सीन लगाने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की इस दौरान सांसद अजय भट्ट के साथ मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज साह पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा, मंडल अध्यक्ष कैलाश गुणवंत, कुंदन चिलवाल, राकेश नैनवाल, आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी