पुलिस अब कॉल डिटेल खंगाल कर भी स्मैक तस्करों पर करेगी कार्रवाई

अभी तक मौके पर स्मैक समेत तस्करों को पकड़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अब कॉल डिटेल खंगाल कर भी कार्रवाई करेगी। बनभूलपुरा पुलिस ने तस्करी में लिप्त दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस कुछ संदिग्ध नम्बरों को खंगालने में जुटी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 03:40 PM (IST)
पुलिस अब कॉल डिटेल खंगाल कर भी स्मैक तस्करों पर करेगी कार्रवाई
पुलिस अब कॉल डिटेल खंगाल कर भी स्मैक तस्करों पर करेगी कार्रवाई

हल्द्वानी, जेएनएन : अभी तक मौके पर स्मैक समेत तस्करों को पकड़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अब कॉल डिटेल खंगाल कर भी कार्रवाई करेगी। बनभूलपुरा पुलिस ने तस्करी में लिप्त दो युवकों को पकड़ा है। पूछताछ में उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्ध नम्बरों को खंगालने में जुटी है। एसओ का दावा है कि अब अन्य लोगों पर भी मुकदमा किया जाएगा। ताकि इनके नेटवर्क को तोड़ा जाए।

बनभूलपुरा पुलिस ने रविवार को स्मैक तस्करी के मामले में गफूर बस्ती निवासी फिरोज उर्फ पकिया और मेहबूब और मैकूब को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में 3.7 ग्राम स्मैक भी मिली। पकिया पूर्व में स्मैक तस्करी में पकड़ा गया था। जबकि मैकूब हाल में जमानत पर बाहर आया और फिर से तस्करी करने लगा।

एसओ के मुताबिक मैकूब किच्छा निवासी सलीम से माल खरीद हल्द्वानी लाता है। और उसके बाद एजेंटों से बिक्री करवाता था। पकिया भी एजेंट का काम करता है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। फिर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल खंगालने के बाद अन्य तस्करों पर भी केस दर्ज होगा।

145 गिरफ्तार : जनवरी से अक्टूबर तक नैनीताल पुलिस ने 131 मुकदमों में 145 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल एक किलो 66 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई। वहीं, आबकारी एक्ट में 692 केस हुए।

chat bot
आपका साथी