सीओ दफ्तर के आगे किया प्रदर्शन

लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी के परिवार पर दबंगई कर भोले-भाले ग्रामीणों को पीटने एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए सीओ को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:04 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:14 AM (IST)
सीओ दफ्तर के आगे किया प्रदर्शन
सीओ दफ्तर के आगे किया प्रदर्शन

संस, लालकुआं : कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी के परिवार पर दबंगई कर भोले-भाले ग्रामीणों को पीटने एवं उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। इससे पूर्व उन्होंने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का को भी ज्ञापन दिया।

सोमवार को बिंदुखत्ता क्षेत्र से आए आए डेढ़ सौ से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी का परिवार कोतवाली पुलिस का रौंब दिखाकर बिंदुखत्ता के सीधे साधे ग्रामीणों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं। चार दिन पूर्व महिला पुलिसकर्मी के परिजन काररोड स्थित एक दुकान में घुस गये। दबंगों द्वारा दुकानदार समेत वहां बैठे कई लोगों की पिटाई लगाई गई। यही नहीं घटना के बाद भी दबंग परिवार के लोग ग्रामीणों को धमकिया दे रहे हैं। जिसकी शिकायत वह कई बार कोतवाली पुलिस से कर चुके हैं। लेकिन आज तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जाच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में रमेश कुमार, प्रेम प्रकाश, मनोज कुमार, शमशेर, बलबीर, हरीश चंद्र, गिरीश कोहली, बाबूलाल, उम्मेद राम, रजनी देवी, पुष्पा, कमला, जमुना देवी, सीमा देवी, दीपा देवी, शाति देवी, शीला देवी, तुलसी, देवकी देवी, मुन्नी देवी, इंदिरा देवी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी