Nainital News: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान 27 को, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी की अधिसूचना

High Court Bar Association Election मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 21 मई को नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे और 23 मई को नामांकन होंगे। 24 मई को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। 25 मई को आम सभा में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी चुनावी एजेंडा प्रस्तुत करेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:48 PM (IST)
Nainital News: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान 27 को, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी की अधिसूचना
प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बनानी आरंभ कर दी है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 21 मई को शुरू होगी जबकि मतदान, मतगणना व परिणाम की घोषणा 25 मई को होगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व अन्य पदों के संभावित प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति बनानी आरंभ कर दी है।

गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 19 मई को मतदाता सूची जारी की जाएगी। जिस पर 20 मई को दोपहर एक बजे तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है। उसी दिन अपराह्न दो बजे अंतिम मतदाता सूची घोषित होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 21 मई को नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे और 23 मई को नामांकन होंगे। 24 मई को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। 25 मई को अधिवक्ताओं की आम सभा में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी अपनी चुनावी एजेंडा प्रस्तुत करेंगे।

27 मई को शाम चार बजे तक मतदान तथा पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव प्रेस, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष के अलावा पांच वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य व छह कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य होते हैं।

अध्यक्ष पद पर इस बार निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे प्रभाकर जोशी, सचिव पद पर निवर्तमान सचिव विकास बहुगुणा, सौरभ अधिकारी की दावेदारी सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी