नैनीताल पालिका अध्यक्ष की संक्रमण से हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर

कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाए गए पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी का स्वास्थ्य भी अचानक बिगड़ गया। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 20 अप्रैल को पालिका अध्यक्ष नेगी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 04:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 04:23 PM (IST)
नैनीताल पालिका अध्यक्ष की संक्रमण से हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर
उन्हें बेहतर जांच और उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : शहर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद होम आइसोलेट किए गए मरीजों की हालत बिगड़ने के मामलों ने जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाए गए पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी का स्वास्थ्य भी अचानक बिगड़ गया। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिनको होम आइसोलेट कर दिया गया था। उन्हें कोरोना की दवाइयां उपलब्ध करा कर घर पर ही उपचार दिया जा रहा था। इधर शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद क्विक रिस्पांस टीम उन्हें लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। जहां परेशानी बढ़ती देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा कमजोरी होने की शिकायत बताई जा रही है। जिस कारण उन्हें बेहतर जांच और उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी