क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ को लेकर नैनीताल प्रशासन अलर्ट, एंट्री प्वाइंट पर स्कीनिंग, कोविड टेस्ट सेंटर भी बना

नैनीताल में क्रिसमस पर पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही संक्रमण की संभावना भी बढ़ गयी है। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए दोहरी तैयारियों में जुट गया है। सुविधाओं के साथ ही पर्यटकों की कोरोना जांच की व्यवस्थाए की जा रही हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 12:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 12:52 PM (IST)
क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ को लेकर नैनीताल प्रशासन अलर्ट, एंट्री प्वाइंट पर स्कीनिंग, कोविड टेस्ट सेंटर भी बना
क्रिसमस पर पर्यटकों की भीड़ को लेकर नैनीताल प्रशासन अलर्ट, एंट्री प्वाइंट पर स्कीनिंग, कोविड टेस्ट सेंटर भी बना

नैनीताल, जागरण संवादाता : नैनीताल में क्रिसमस पर पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही संक्रमण की संभावना भी बढ़ गयी है। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए दोहरी तैयारियों में जुट गया है। सुविधाओं के साथ ही पर्यटकों की कोरोना जांच की व्यवस्थाए की जा रही हैं। जिसके लिए शहर के एंट्री प्वाइंट पर जांच केंद्र और अन्य सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। जहां से स्क्रीनिंग के बाद ही पर्यटकों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही शहर में पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही हैं।

बता दें कि हर वर्ष क्रिसमस पर शहर में पर्यटकों की अच्छी खासी आमद रहती है। जिसको लेकर एक सप्ताह पूर्व से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण प्रशासन के सामने दोहोरी तैयारिया करने की चुनौती खड़ी है। एक ओर पर्यटकों के लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि करने के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाना चुनौती बना हुआ है। इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंट पर खास इंतजाम किए गए हैं। रूसी बाईपास, नारायण नगर और पाइंस में सभी इंतजाम पूरे कर दिए गए हैं।

शाम तक मेडिकल की टीम इन सेंटरों में तैनात कर दी जाएगी। जहां से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पर्यटकों को शहर में एंट्री दी जाएगी। फिलहाल तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर बाहरी शहरों से पहुंचे पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। इधर अशोक वर्मा ने बताया कि शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए मेट्रोपोल पार्किंग पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। जहां पालिका की टीमें तैनात कर दी गई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की गई है।

chat bot
आपका साथी