पत्नी पर पति की गला घोटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में युवक की मौत के मामले में पत्नी पर हत्या करने के आरोप में हल्‍द्वानी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 08:15 AM (IST)
पत्नी पर पति की गला घोटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज
पत्नी पर पति की गला घोटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज
v>हल्द्वानी, [जेएनएन]: हरिद्वार में युवक की मौत के मामले में पत्नी पर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चाचा की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने निल एफआइआर दर्ज की है। मामले की जांच हरिद्वार जिले के लिए हस्तांतरित की जाएगी।
भीमताल के ग्राम पिनौरो, सलुड़ा निवासी विनोद चंद्र (35) हरिद्वार के सिडकुल में नौकरी करता था। वह पत्नी पिंकी के साथ रहता था। 27 जनवरी की तड़के पिंकी एंबुलेंस से पति विनोद का शव लेकर सुल्तान नगरी गौपालार में रहने वाले चाचा राम लाल आर्य के घर पहुंची। पिंकी ने परिवार वालों को पहले बीमारी और फिर फांसी लगाकर खुदकशी करने की जानकारी दी। परिवार वालों ने काठगोदाम पुलिस को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर विनोद की हत्या करने की पुष्टि हुई है। 
परिजन हरिद्वार से लेकर काठगोदाम थाना पुलिस के पास कार्रवाई के लिए चक्कर काट रहे थे। कुछ दिन पूर्व एसएसपी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने काठगोदाम थाने में निल मुकदमा दर्ज करवाकर जांच हरिद्वार पुलिस को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
 काठगोदाम थाने के एसएसआइ संजय जोशी ने बताया कि चाचा राम लाल की तहरीर पर विनोद चंद्र की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी पिंकी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चूंकि घटना हरिद्वार में हुई, इस कारण निल एफआइआर दर्ज की गई है। मुकदमे को हरिद्वार जिले के लिए हस्तांतरित किया जा रहा है।
chat bot
आपका साथी