ऊधमसिंह नगर में मां पर मासूम बेटे की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

13 सितंबर की मध्य रात्रि बेटे की अचानक मौत की सूचना आई तो वह विश्वास नहीं कर पाया। आनन फानन वह किच्छा अपनी ससुराल पहुंचे तो उसकेे पुत्र की गर्दन लटकी हुयी थी। रूपा ने कहा कि मना करने के बाद भी तुम लोगों ने बच्चे को जन्म दिया

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:01 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में मां पर मासूम बेटे की हत्या का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
15 सितंबर को दोनों पक्षों को वार्ता के लिये बुलाया गया। उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

जागरण संवाददाता, किच्छा : पति ने अपनी पत्नी पर तीन माह के मासूम की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जब उसकी नहीं सुनी तो न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संजय नगर वार्ड न. 11 रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी विक्की हालदार पुत्र विधान हालदार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा प्रथम लॉक डाउन के दौरान पांच मई 2020 को बिना दान-दहेज के साथ सादगी पूर्ण तरीके रूपा हालदार पुत्री दिपाली सिंह निवासी वार्ड न. पांच बेदी माेहल्ला किच्छा जनपद उधमसिह नगर के साथ उसका प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के उपरांत उसकी पत्नी रूपा को जब गर्भवती होने की जानकारी मिली तो वह गर्भपात करवाने की जिद करने लगी। उसने किसी तरह समझा बुझा कर अपनी रूपा को बच्चा करने के लिये राजी किया। गर्भावस्था के दौरान उसके परिवार ने उसका पूरा ध्यान रखा, जिसके चलते 13 जून को पुत्र का जन्म हुआ, जिसका नाम हर्ष हालदार रखा गया। पुत्र होने के कुछ समय के बाद रूपा 28 जुलाई को अपनी मामी व मौसी के साथ मायके चली गई तो लौट कर नहीं आई। 15 सितंबर को दोनों पक्षों को वार्ता के लिये बुलाया गया। जिस पर उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

13 सितंबर की मध्य रात्रि बेटे की अचानक मौत की सूचना आई तो वह विश्वास नहीं कर पाया। आनन फानन वह किच्छा अपनी ससुराल पहुंचे तो उसकेे पुत्र की गर्दन लटकी हुयी थी और उसकी पत्नी रूपा हालदार, सास दीपाली सिंह व सोना मौजूद थी। आरोप है उन्होंने उसे धमकाते हुये कहा कि हमारे बार बार मना करने के बाद भी तुम लोगों ने बच्चे को जन्म दिया और हमारी बात नहीं मानी, हमने बच्चे को मारकर सारा किस्सा ही खत्म कर दिया। आरोप है उसकी पत्नी रुपा हालदार, सास दीपाली सिंह पत्नी भोला निवासी बंगाली कालौनी, बेदी मौहल्ला किच्छा जनपद उधम सिंह नगर व सोना पत्नी सैमल मिस्त्री निवासी ग्राम जगदीश पुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर ने योजनाबद्ध तरीके से उसके तीन माह के नवजात पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी