बागेश्वर में बंदरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, बाल खींचकर जमीन पर पटका

बागनाथ वार्ड की रहने वाली शाहिदा गुुरुवार को अपने घर की ओर जा रही थी। उसके हाथ में कुछ सामान था। मकान की रेलिंग पर बैठा एक बंदर उस पर झपट गया। वह भगाने का प्रयास करने लगी लेकिन तभी पास में बैठे अन्य बंदर भी उस पर झपट पड़े।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 01:33 PM (IST)
बागेश्वर में बंदरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, बाल खींचकर जमीन पर पटका
बागेश्वर में बंदरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, बाल खींचकर जमीन पर पटका

बागेश्वर, जागरण संवाददता : जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बागेश्वर नगरपालिका क्षेत्र की रहने वाली एक महिला पर गुरुवार को बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

नगर पालिका के बागनाथ वार्ड की रहने वाली शाहिदा गुुरुवार को अपने घर की ओर जा रही थी। उसके हाथ में कुछ सामान था। अचानक मकान की रेलिंग पर बैठा एक बंदर उस पर झपट गया। वह भगाने का प्रयास करने लगी, लेकिन तभी पास में बैठे अन्य बंदर भी उस पर झपट पड़े। बंदरों ने महिला का बाल खींचकर जमीन पर पटक दिया। जिसके कारण महिला के पैर में भी मोच आ गई।

बंदरों के हमले को देखकर आसपास के लोगों ने शोरगुल कर उन्हें भगाया। रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया और उसका उपचार कराया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

रेडक्रास के जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, आलोक पांडे, भुवन चौबे आदि ने कहा कि बाहर से भी बंदर छोड़े जा रहे हैं। वह लोगों के फसलों के अलावा उन्हें भी चोटिल करने लगे हैं। उन्होंने जिले में बंदरबाड़ा बनाने की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने बताया कि बंदरबाड़ा के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी